अपर पुलिस अधीक्षक ने वाहनों का कराया चालान, बूथों का भी किया निरीक्षण
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
आज अपर पुलिस अधीक्षक सदर व थानाध्यक्ष बलुआ मय पुलिस बल के साथ थाना बलुआ अंतर्गत चहनियां चौराहा पर वाहनों को चेक किया गया, पोस्टर व झंडे लगे वाहनों वाहनों का सीज/ चालान किया गया।
इसके साथ साथ ग्राम- काँवर, महड़ौरा, कैलावर, बीसूपुर, अमिलाई, पपौरा, थाना बलुआ के संवेदनशील मतदान केंद्र का भ्रमण/ सत्यापन करने सहित आसपास के स्थानीय व्यक्तियों से वार्ता की गई।
इसके साथ साथ वहां के लोगों से भयमुक्त होकर निष्पक्ष मतदान करने व माहौल बिगाड़ने वाले असामाजिक तत्वों तथा अवैध कार्यों, अपने पक्ष में वोट देने के लिए डराने/धमकाने/प्रलोभन देने वाले व्यक्ति की सूचना तत्काल पुलिस व प्रशासन को देने की अपील देने के साथ साथ कोरोना वायरस से बचाव हेतु आवश्यक व महत्वपूर्ण सुझाव भी दिए गए।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*