जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

अपर पुलिस अधीक्षक ने वाहनों का कराया चालान, बूथों का भी किया निरीक्षण

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show आज अपर पुलिस अधीक्षक सदर व थानाध्यक्ष बलुआ मय पुलिस बल के साथ थाना बलुआ अंतर्गत चहनियां चौराहा पर वाहनों को चेक किया गया, पोस्टर व झंडे लगे वाहनों वाहनों का सीज/ चालान किया गया। इसके साथ साथ ग्राम- काँवर, महड़ौरा, कैलावर, बीसूपुर, अमिलाई, पपौरा, थाना बलुआ के संवेदनशील मतदान केंद्र का भ्रमण/ सत्यापन करने
 
अपर पुलिस अधीक्षक ने वाहनों का कराया चालान, बूथों का भी किया निरीक्षण

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show

आज अपर पुलिस अधीक्षक सदर व थानाध्यक्ष बलुआ मय पुलिस बल के साथ थाना बलुआ अंतर्गत चहनियां चौराहा पर वाहनों को चेक किया गया, पोस्टर व झंडे लगे वाहनों वाहनों का सीज/ चालान किया गया।

अपर पुलिस अधीक्षक ने वाहनों का कराया चालान, बूथों का भी किया निरीक्षण

इसके साथ साथ ग्राम- काँवर, महड़ौरा, कैलावर, बीसूपुर, अमिलाई, पपौरा, थाना बलुआ के संवेदनशील मतदान केंद्र का भ्रमण/ सत्यापन करने सहित आसपास के स्थानीय व्यक्तियों से वार्ता की गई।

अपर पुलिस अधीक्षक ने वाहनों का कराया चालान, बूथों का भी किया निरीक्षण

इसके साथ साथ वहां के लोगों से भयमुक्त होकर निष्पक्ष मतदान करने व माहौल बिगाड़ने वाले असामाजिक तत्वों तथा अवैध कार्यों, अपने पक्ष में वोट देने के लिए डराने/धमकाने/प्रलोभन देने वाले व्यक्ति की सूचना तत्काल पुलिस व प्रशासन को देने की अपील देने के साथ साथ कोरोना वायरस से बचाव हेतु आवश्यक व महत्वपूर्ण सुझाव भी दिए गए।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*