फिटनेस और अनुशासन पर फोकस, पुलिसकर्मियों ने दिखाई साप्ताहिक परेड में फुर्ती

अपर पुलिस अधीक्षक अनन्त चन्द्रशेखर ने ली परेड की सलामी
जवानों का बढ़ाया उत्साह
शारीरिक-मानसिक फिटनेस को लेकर कराया अभ्यास
चंदौली जनपद में पुलिसकर्मियों की शारीरिक और मानसिक फिटनेस को प्राथमिकता देते हुए पुलिस प्रशासन ने एक बार फिर अनुशासन और दृढ़ता का प्रदर्शन किया। शुक्रवार को शिविर पुलिस लाइन में आयोजित साप्ताहिक परेड में अपर पुलिस अधीक्षक सदर अनन्त चन्द्रशेखर (आई.पी.एस.) ने परेड की सलामी ली और उपस्थित पुलिस जवानों का हौसला बढ़ाया।

यह परेड पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देशन में आयोजित की गई, जिसमें पुलिस बल की शारीरिक क्षमता, अनुशासन और एकरूपता को जांचने के साथ-साथ उन्हें और अधिक चुस्त-दुरुस्त बनाए रखने के उद्देश्य से अभ्यास कराया गया।
परेड में दिखा अनुशासन और एकता का संगम
अपर पुलिस अधीक्षक ने परेड निरीक्षण के दौरान जवानों को दौड़ और टोलीवार ड्रिल कराई, जिससे न सिर्फ उनकी शारीरिक चुस्ती बनी रहे बल्कि उनके भीतर टीम भावना और अनुशासन भी सुदृढ़ हो। इस अभ्यास का उद्देश्य पुलिस बल को मानसिक रूप से भी मजबूत बनाना रहा, जिससे वे दबावपूर्ण परिस्थितियों में भी बेहतर प्रदर्शन कर सकें।

पीआरवी वाहनों की गहन जांच
परेड के पश्चात पीआरवी 112 वाहनों की गहन जांच की गई। वाहनों में मौजूद उपकरणों की स्थिति और रख-रखाव की जांच कर उत्तरदायी अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए। अपर पुलिस अधीक्षक ने स्पष्ट किया कि किसी भी स्थिति में उपकरणों की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और समय-समय पर जांच होती रहेगी।
पुलिसकर्मियों को मिला प्रोत्साहन
अपर पुलिस अधीक्षक अनन्त चन्द्रशेखर ने जवानों को संबोधित करते हुए कहा कि “एक अनुशासित और फिट पुलिस बल ही समाज की सुरक्षा में सर्वोत्तम योगदान दे सकता है।” उन्होंने सभी से अपनी सेहत का ध्यान रखने, व्यायाम को दैनिक जीवन का हिस्सा बनाने और जिम्मेदारीपूर्ण ढंग से अपने कर्तव्यों का पालन करने का आह्वान किया।
परेड के बाद एएसपी ने क्वार्टर गार्ड, स्टोर, परिवहन शाखा, बैरक, भोजनालय व बार्बर शॉप का निरीक्षण किया। उन्होंने परिसर में साफ-सफाई सुनिश्चित करने, डेंगू से बचाव के लिए फॉगिंग, एंटी लार्वा छिड़काव एवं ब्लीचिंग पाउडर का प्रयोग नियमित रूप से कराने के निर्देश दिए।
इसके उपरांत शिविर पुलिस लाइन परिसर में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन हुआ, जिसमें परेड में सम्मिलित सभी पुलिसकर्मियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। इस परेड में क्षेत्राधिकारी सदर देवेन्द्र कुमार, प्रशिक्षणाधीन क्षेत्राधिकारी आकांक्षा समेत विभिन्न थानों और शाखाओं के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*