जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

भाजपा कार्यालय में मनाया गया सुशासन दिवस, जिला प्रभारी ने अटलजी को किया याद

चंदौली जिले में भारतीय जनता पार्टी की एक बैठक आयोजित करके सोमवार को जिला कार्यालय प्रदेश के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती मनाई गई। 

 

अनामिका चौधरी ने पंडित अटल बिहारी वाजपेयी को किया नमन

अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती मनायी

अटल बिहारी वाजपेयी के कार्यों को किया गया याद

 

चंदौली जिले में भारतीय जनता पार्टी की एक बैठक आयोजित करके सोमवार को जिला कार्यालय प्रदेश के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती मनाई गई। सुशासन दिवस के रूप में हर साल मनाई जाने वाले इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि प्रदेश की मंत्री और जिला प्रभारी अनामिका चौधरी रहीं।

 इस बारे में जानकारी देते हुए पार्टी के लोगों ने बताया कि अनामिका चौधरी ने पंडित अटल बिहारी वाजपेयी के कार्यों और उनके जीवन वृत्त के बारे में विस्तार से जानकारी दी तथा पार्टी के लोगों को एक बार फिर से पार्टी को लोकसभा चुनाव में भारी बहुमत से जीतने के लिए मिलजुल कर काम करने की अपील की।

jayanti

 इस मौके पर अनामिका चौधरी ने कहा कि पंडित अटल बिहारी वाजपेयी पार्टी के संस्थापक सदस्यों में से एक थे। 1968 से लेकर 1973 तक भारतीय जनसंघ के भी राष्ट्रीय अध्यक्ष रहे। 1957 में पहली बार लोकसभा के चुनाव में उत्तर प्रदेश की बलरामपुर लोकसभा सीट का प्रतिनिधित्व किया था। उसके बाद वह कई बार लोकसभा का प्रतिनिधित्व करके अपने व्यक्तित्व और कृतित्व का परिचय लहराया।

 इस मौके पर पार्टी के जिला अध्यक्ष काशीनाथ सिंह ने कहा कि अटल जी का व्यक्तित्व हिमालय की तरह ऊंचा था। वह एक सफल राजनेता के साथ-साथ एक व्यवहारशील व्यक्ति थे। पार्टी के छोटे से छोटे कार्यकर्ता के लिए उन्होंने काफी मेहनत की। जिसके चलते भारतीय जनता पार्टी आज विश्व की सबसे बड़ी पार्टी बनी है। अटल बिहारी वाजपेयी एक अजात शत्रु नेता थे। राजनीति में इनका कोई भी धुर विरोधी नहीं था।

 इस मौके पर चकिया के विधायक कैलाश आचार्य ने कहा कि अटल जी के राजनीतिक विरोधी भी उनकी बात का असर पड़ता था। लोग उनकी वाकपटुता और भाषण शैली के प्रशंसक रहे। कई बार उन्होंने संसद में अपने व्यवहार और भाषण से लोगों को मोहित किया है। अटल बिहारी वाजपेयी ने अपनी वाणी के प्रभाव से केवल भारत देश में ही नहीं विश्व में भी अपनी छाप छोड़ी थी।

 कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पूर्व जिला अध्यक्ष राणा प्रताप सिंह, अभिमन्यु सिंह, उमाशंकर सिंह, पीयूष यादव, जैनेंद्र कुमार, सुरेश मौर्य, किरण शर्मा, संतोष खरवार, विजय शंकर पांडेय समेत तमाम पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*