गवाही करने वाले वकील पर कचहरी में धारदार हथियार से हमला, आरोपी की पिटाई
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जनपद न्यायालय की कचहरी में गवाही देने वाले वकील पर धारदार हथियार से हमला कर जख्मी कर दिया गया । जिस पर हमलावर की वकीलों ने पिटाई की। इसके बाद हमलावर मौके से फरार हो गया। पीड़ित हमलावर के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की कार्यवाही के साथ गिरफ्तारी की मांग को लेकर लामबंद हो गए हैं।
बताते चलें कि सदर तहसील सोनहुल गांव अनिल कुमार यादव के मामले में एडवोकेट पवन यादव गवाह हैं। जिनको प्रतिवादी अनिल यादव द्वारा गवाही देने से रोकने का प्रयास किया जा रहा था, लेकिन एडवोकेट पवन यादव उसकी बातों को ना सुनने के बाद गवाही देकर जैसे ही अपने चौकी के तरफ वापस आ रहे थे, तभी अनिल यादव उनके ऊपर चाकू जैसे धारदार हथियार से हमला कर दिया। जिससे उनके हाथ में चोट आ गई और हाथ से खून बहने लगा। इस मामले को देख रहे वकीलों ने दौड़ाकर जैसे ही हमलावर को पकड़ा, लोग उसे मारने लगे। इसके बावजूद भी हमलावर मौके से फरार होने में सफल हो गया ।
वकीलों ने इस मामले को सदर कोतवाली में FIR दर्ज कराने के साथ ही गिरफ्तारी की मांग की है। इस संबंध में संगठन ने कहा कि जब तक हमलावर की गिरफ्तारी नहीं होगी तब तक हम शांत बैठने वाले नहीं हैं ।
वही इस संबंध में एडवोकेट पवन यादव ने बताया कि अनिल यादव मेरे गांव का पट्टीदार हैं, जिससे विवाद को लेकर पहले से FIR दर्ज है और उसमें वह प्रतिवादी हैं। जिसकी गवाही आज मुझे करनी थी। गवाही करने के बाद उसके द्वारा मेरे ऊपर हमला कर दिया गया है, जिसके खिलाफ विधिक कार्यवाही कराई जा रही है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*