जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

औरइया गांव की सड़क को बनवा दीजिए डीएम साहब, बहुत होती है गांव वालों को परेशानी

चंदौली जिले के औरइया गांव को सैयदराजा जमानिया राष्ट्रीय राजमार्ग से जोड़ने के लिए बना डेढ़ किलोमीटर लंबा सड़क बदहाल हो गया है। मार्ग पर बने बड़े- बड़े गड्ढ़े दुर्घटना को दावत दे रहे हैं।
 

 सैयदराजा जमानिया राष्ट्रीय राजमार्ग से जोड़ने वाली सड़क बदहाल

कई बार लगाई गई गुहार

फिर भी नहीं हुई सड़क की मरम्मत

जिला प्रशासन से लोग लगा रहे गुहार

 

चंदौली जिले के औरइया गांव को सैयदराजा जमानिया राष्ट्रीय राजमार्ग से जोड़ने के लिए बना डेढ़ किलोमीटर लंबा सड़क बदहाल हो गया है। मार्ग पर बने बड़े- बड़े गड्ढ़े दुर्घटना को दावत दे रहे हैं। गड्ढे लोगों के लिए मुसीबत बन गए हैं। इसीलिए लोग जिला प्रशासन से मरम्मत के लिए गुहार लगा रहे हैं।


आपको बता दें कि बरहनी ब्लाक कार्यालय से करीब दो किमी दूर औरड्या गांव में पहुंचने के लिए डेढ़ किमी लंबे सड़क मार्ग का निर्माण कराया गया है। वर्तमान में यह सड़क बदहाल हो चुका है। मार्ग पर बड़े-बड़े गड्ढे बन गए हैं जो लोगों के लिए परेशानी का सबब बन गए हैं।


 इन गड्ढों में गिर कर अक्सर लोग चोटिल होते रहते हैं। सड़क के बदहाल होने के चलते मार्ग पर वाहन तो दूर पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है। गड्‌ढों के चलते जरा भी असावधानी हुई तो वाहनों का पलटना तय है। जिससे बड़ी हादसा होने का खतरा बना रहता है।


ग्रामीणों का कहना है कि क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों सहित उच्चाधिकारियों से इस सड़क को ठीक कराने के लिए कई बार गुहार लगाई गई लेकिन सड़क की तस्वीर नहीं बदल सकी। 


गांव के सुरेश सिंह, मुसाफिर सिंह, धीरेंद्र सिंह, बांके बिहारी सिंह, मंटू सिंह आदि लोगों ने जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराते हुए सड़क के मरम्मत की मांग की है। कहा यदि सड़क की मरम्मत नहीं हुई तो आंदोलन किया जाएगा। कहा इस सड़क के खराब होने से काफी परेशानी हो रही है। उघर जिले की कई सड़कें खराब हैं जिनसे लोगों को आवागमन में दिक्कत होती है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*