जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

स्वराज समिति के तत्वाधान में सुरक्षित बचपन, सुरक्षित भारत के तहत अभियान की शुरुआत

आज उच्च आदर्श बालिका इंटर कॉलेज बरहनी चंदौली के स्कूल में जाकर स्वराज समिति सहयोगी संस्थान के लोगों ने बाल विवाह निषेध अधिनियम 2006 के तहत  छात्र छात्राओं को बताया गया ।
 

उच्च आदर्श बालिका इंटर कॉलेज बरहनी में कार्यक्रम

स्वराज्य समिति के तत्वाधान में बाल विवाह मुक्त भारत के तहत बच्चों को किया गया जागरूक

चंदौली जिले के बरहनी ब्लॉक में स्वराज समिति सहयोगी संस्थान कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेन फाउंडेशन के   बैनर तले जागरूकता का कार्यक्रम चलाया गया।

बताते चले की आज दिनांक 10 अगस्त 2023 से 14 अगस्त 2023 तक सुरक्षित बचपन, सुरक्षित भारत के तहत अभियान की शुरुआत की गई है।

Awareness against

इस अभियान के तहत आज उच्च आदर्श बालिका इंटर कॉलेज बरहनी चंदौली के स्कूल में जाकर स्वराज समिति सहयोगी संस्थान के लोगों ने बाल विवाह निषेध अधिनियम 2006 के तहत  छात्र छात्राओं को बताया गया कि यदि कोई 18 वर्ष से कम उम्र की लड़की और 21 वर्ष के कम उम्र के लड़के की शादी करते हैं तो यह कानूनन अपराध है।

Awareness against

बच्चों की बर्बादी,
कम उम्र में शादी।

नहीं दरिद्र सम दुख जग माही,
बाल विवाह सुख सपनों नहीं।

Awareness against

पहले जन्मतिथि जानकर,
विवाह में जाएं, 18 -21 पहचान कर।

बाल स्वराज जलाना है,
बाल विवाह मिटाना है।

अब नहीं सहेंगे बर्बादी,
पाना है, बाल विवाह से आजादी।

Awareness against

बहुत वा बर्बादी
अब नहीं करेंगे बचपन में शादी।

जो बाल वधू बनाएगा,
सीधे जेल में जाएगा।

Awareness against

इत्यादि की जानकारी बच्चों को दी गई। इस मौके पर स्कूल के प्रधानाचार्य, प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर सौरभ सिंह, काउंसलर जुनेद, राजू समस्त अध्यापक और छात्र छात्राएं मौजूद रहे।

Awareness against

Awareness against

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*