जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

5 साल से अधूरा पड़ा है आंगनबाड़ी केंद्र का निर्माण, सस्पेंड होकर मजा ले रहा है पैसा निकालने वाला सेक्रेटरी

चंदौली जिले के बरहनी विकास खंड के पिपरदहा गांव में पांच वर्ष बाद भी आंगनबाड़ी केंद्र का निर्माण पूरा नहीं हो सका है। अधिकारियों की माने तो निर्माण का पूरा पैसा निकल चुका है।
 

सारा सरकारी धन निकालकर घोंट गए अफसर

फिर भी नहीं पूरा हुआ आंगनवाड़ी का काम

5 साल से अधूरा पड़ा है आंगनबाड़ी केंद्र का निर्माण

अब कौन लेगा यहां के खर्चों का हिसाब

चंदौली जिले के बरहनी विकास खंड के पिपरदहा गांव में पांच वर्ष बाद भी आंगनबाड़ी केंद्र का निर्माण पूरा नहीं हो सका है। अधिकारियों की माने तो निर्माण का पूरा पैसा निकल चुका है। इतना ही नही कुशहां, डेढगावां, आरि डिग्घी गांव में भी यही हालत है। यहां भी वर्षों से आंगनबाड़ी केंद्र अधूरा है। 

आपको बता दें कि क्षेत्र के कुशहां, डेढ़गावां, डिग्धी और पिपरदहां गांव में वर्ष 2019 में यहां आंगनबाड़ी केंद्र के निर्माण शुरू किया गया था। लेकिन पांच वर्ष बाद भी भवन का काम अधूरा है। पिपरदहां गांव में आंगनबाड़ी केंद्र के नाम पर केवल ढांचा खड़ा कर दिया गया है। वर्तमान ग्राम प्रधान ने अधिकारियों के आश्वासन पर भवन का काम पूरा कराना चाहा तो पता चला कि मजदूरों का 15 हजार रुपये बकाया है। 
 

इस संबंध में सीडीपीओ बरहनी नंदिनी शुक्ला ने बताया कि इसकी पूरी जानकारी मुझको नहीं है। केंद्रों को देखने के बाद इसकी रिपोर्ट ब्लाक अधिकारी को दी जाएगी। कार्यदाई संस्था ब्लॉक के एडीओ पंचायत हैं।

वही एडीओ पंचायत बरहनी रितेश सिंह ने बताया कि पिपरदहां गांव के तत्कालीन सेक्रेटरी सुमित नंदन कार्य करा रहे थे। भवन निर्माण के लिए पूरा पैसा निकल चुका है। इसकी रिपोर्ट जिलाधिकारी को की गई और उन्हें सस्पेंड कर दिया गया है। जांच की जा रही है। यही हाल आंगनबाड़ी केंद्र कुशहां, डेढ़गावां और डिग्घी का भी है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*