आयुष्मान योजना के गोल्डेन कार्ड के मामले में फेल साबित हो रहा है सिस्टम, भड़के DM साहब
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले में आयुष्मान योजना के तहत जिले में लाभार्थियों का गोल्डेन कार्ड बनाने में स्वास्थ्य विभाग के अफसर काफी सुस्त है। निजी अस्पतालों और सीएसी संचालक भी गोल्डेन कार्ड बनाने में सहयोग नहीं कर रहे है। शुक्रवार को कलेक्ट्रेट में समीक्षा के दौरान अफसरों की जमकर क्लास लगाई। कहा कि योजना के तहत धांधली करने वाले अस्पतालों की सूची प्रस्तुत करें। ताकि ऐसे अस्पतालों का पंजीयन निरस्त करने के लिए शासन को पत्र भेजा जा सके।
आयुष्मान योजना के जिला प्रबंधक अभिनव कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि जिले में छह लाख लोगों को चिकित्सा सुविधा देने का लक्ष्य है। लेकिन करीब चार लोगों का डाटा सही नहीं है। इसमें किसी का नाम, उम्र सहित अन्य विवरण गलत दर्ज है। ऐसे में लोगों का गोल्डेन कार्ड बनाने में दिक्कत आ रही है।
बताया कि आगे सीएचसी के माध्यम में गांवों में कैंप लगाकर लोगों के गोल्डेन कार्ड बनाने की योजना है। जो एक दिसंबर से जिले के सभी ब्लाकों में चालू हो जाएगी। एडीएम अतुल कुमार ने कहा कि आयुष्मान योजना के लिए सीएमओ ने डा. एनके चौधरी को नोडल बनाया है। लेकिन योजना के प्रगति की मॉनिटरिंग करने में काफी सुस्त है। इससे जरुरमंदों को लाभ नहीं मिल रहा है। कहा कि निजी अस्पतालों की भूमिका जरुर तय किया जाय। अगर कोई लापरवाही करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई जरूरी है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*