डॉ.आर.डी. मेमोरियल हॉस्पिटल की विशेष पहल, आयुष्मान की पात्रता जानने व कार्ड बनवाने का नि:शुल्क शिविर
चंदौली जिले के डॉ• आर•डी• मेमोरियल हॉस्पिटल एंड ट्रामा सेंटर के द्वारा आयुष्मान भव: कार्यक्रम के अंतर्गत दो दिवसीय नि:शुल्क शिविर का आयोजन किया गया है ।जो की 1 अक्टूबर से 2 अक्टूबर गांधी जयंती तक सुबह 10:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक संचालित होगा।
बता दें कि चंदौली जिला मुख्यालय स्थित डॉ आर•डी• मेमोरियल हॉस्पिटल एंड ट्रामा सेंटर के माध्यम से आयुष्मान भव: कार्यक्रम के अंतर्गत गांधी जयंती को देखते हुए क्षेत्र के लोगों को स्वस्थ एवं निरोग करने की परिकल्पना को लेकर भारत सरकार के आयुष्मान भव: कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए यथार्थ नर्सिंग कॉलेज एवं पैरामेडिकल इंस्टिट्यूट के छात्रों द्वारा और आर•डी• मेमोरियल हॉस्पिटल एंड ट्रामा सेंटर के सयुक्त कार्यक्रम के माध्यम से इस नि:शुल्क शिविर का आयोजन 1 एवं 2 अक्टूबर को 10 से 2:00 बजे तक किया गया है जिसमें क्षेत्र के गरीब एवं असहाय जनता को लाभ देने के लिए आयोजित कैंप के माध्यम से आयुष्मान कार्ड के पात्रता को जानने तथा पात्र लाभार्थियों को अपना आयुष्मान कार्ड बनवाने जैसी सुविधाओं के साथ-साथ चिकित्सा सुविधा भी प्रदान की जाएगी।
इस संबंध में अस्पताल एवं इंस्टिट्यूट के प्रबंधक डॉक्टर धनंजय सिंह ने बताया कि 2 अक्टूबर को गांधी जी के जयंती के अवसर पर उनके बताए गए मार्गों पर चलने का छोटा सा यह प्रयास है ताकि क्षेत्र की जनता को निरोग रखने के साथ ही साथ स्वच्छता मिशन को सफल बनाने का एक छोटा सा प्रयास हमारे संस्थान द्वारा लिया गया है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*