जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

आयुष्मान सिंह ने नीट की परीक्षा में मारी बाजी, अपने धरौली गांव का नाम किया रोशन

उन्होंने 720 में से 681 अंक प्राप्त कर न केवल परिवार का मान बढ़ाया, बल्कि अपने सपनों को भी लम्बी उड़ान दिया। उनकी इस सफलता से पूरा परिवार गदगद है।
 

चिकित्सा के क्षेत्र में करियर बनाने की तैयारी

नीट में सफलता पर मिली बधाई

720 में से 681 अंक प्राप्त कर पायी अच्छी रैंक

चंदौली जिले के कई छात्रों ने चिकित्सा के क्षेत्र में सफलता अर्जित कर बतौर चिकित्सक समाजसेवा का जज्बा पाला है। जिले के आयुष्मान सिंह ने नीट-2024 की परीक्षा को अच्छे अंकों से पास किया है। साथ ही इसकी पढ़ाई करके समाज में सेवा करने का फैसला किया है।

नीट-2024 रिजल्ट के आंकड़े आयुष्मान की कड़ी मेहनत, लक्ष्य प्राप्ति के प्रति उनकी दृढ़ता और पढ़ाई के प्रति उनके समर्पण को स्पष्ट प्रदर्शित कर रहे हैं। उन्होंने 720 में से 681 अंक प्राप्त कर न केवल परिवार का मान बढ़ाया, बल्कि अपने सपनों को भी लम्बी उड़ान दिया। उनकी इस सफलता से पूरा परिवार गदगद है।

बताते हैं कि धरौली निवासी सुरजीत सिंह 'रिंकू' के पुत्र आयुष्मान सिंह पढ़ने में बचपन से ही मेधावी है उनकी मेधा को देखते हुए परिवार के लोगों ने उनकी शिक्षा-दीक्षा में भरपूर सहयोग प्रदान किया। इंटर की पढ़ाई के बाद उन्होंने वाराणसी में रहकर कोचिंग के जरिए नीट परीक्षा की तैयारी की। नीट-2024 में प्रतिभाग किया और जैसे ही मंगलवार को नीट-2024 के परीक्षा परिणाम सामने आए। आयुष्मान के सपनों को पंख लग गए। अब चिकित्सक बनकर समाज की सेवा का उनका सपना पूरा होता नजर आ रहा है। वहीं परिवार के लोग भी आयुष्मान की सफलता से खुश दिखे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*