चंदौली में मृतक के परिजनों से मिलने पहुंचे आजाद समाज पार्टी के नेता

नगीना सांसद चंद्रशेखर आजाद ने भी की बात
वीडियो कॉल पर पीड़ित परिवार से जताई संवेदना
पूरे परिवार को दिया न्याय का भरोसा
चंदौली जनपद के नेगुरा गाँव में हुए दलित मुस्लिम युवक बादशाह खान की हत्या मामले में आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) की एक प्रतिनिधिमंडल टीम पीड़ित परिवार से मिलने पहुँची। इस दौरान नगीना से सांसद और भीम आर्मी के संस्थापक एडवोकेट चंद्रशेखर आजाद ने वीडियो कॉल के माध्यम से मृतक परिवार से बातचीत की और उन्हें न्याय दिलाने का आश्वासन दिया।

प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व आजाद समाज पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष शैलेश कुमार ने किया। उन्होंने कहा कि जिस तरह से सवर्ण समुदाय के लोगों द्वारा बादशाह खान की पीट-पीटकर हत्या की गई, और परिवार की महिलाओं तथा बुजुर्गों पर भी हमला किया गया, यह न केवल अमानवीय है बल्कि कानून-व्यवस्था पर भी प्रश्नचिन्ह खड़ा करता है। घायल परिजनों में एक की हालत गंभीर बनी हुई है, जो वर्तमान में जिला अस्पताल में भर्ती है।

शैलेश कुमार ने कहा कि अगर पुलिस या प्रशासन की ओर से किसी भी प्रकार का दबाव डाला जाता है, तो आजाद समाज पार्टी और भीम आर्मी परिवार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी रहेगी। उन्होंने चेतावनी दी कि किसी भी प्रकार की प्रशासनिक लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
उपस्थित पदाधिकारी और कार्यकर्ता
इस मौके पर पूर्व युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष नंदन कुमार, पूर्व छात्र मोर्चा जिला अध्यक्ष दिलीप कुमार, पूर्व जिला महासचिव कन्हैया बौद्ध, पूर्व जिला उपाध्यक्ष अभिषेक चौधरी, पूर्व जिला सचिव भरत कुमार व अरुण कुमार, पूर्व जिला मीडिया प्रभारी अजय कुमार, पूर्व विधानसभा महासचिव बब्बन कुमार, पूर्व विधानसभा सचिव कृष्णा रेड्डी समेत चंद्रजीत कुमार, राजकुमार, विकास कुमार, आकाश कुमार सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*