जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

बाबा कीनाराम के लिए 1837.31 लाख रुपए स्वीकृत, बनेगा मल्टीपरपज हाल और सांस्कृतिक पंडाल

1837.31 लाख रुपए स्वीकृत करते हुए बाबा कीनाराम अघोरपीठ मठ परिसर में मल्टीपरपज हाल और सांस्कृतिक पंडाल बनाने के कार्य की मंजूरी दे दी गई है
 

बाबा कीनाराम के लिए 1837.31 लाख रुपए स्वीकृत

बनेगा मल्टीपरपज हाल और सांस्कृतिक पंडाल

चंदौली जनपद में स्थित बाबा कीनाराम अघोरपीठ मठ में समेकित पर्यटन विकास योजना के तहत 1837.31 लाख रुपए स्वीकृत करते हुए बाबा कीनाराम अघोरपीठ मठ परिसर में मल्टीपरपज हाल और सांस्कृतिक पंडाल बनाने के कार्य की मंजूरी दे दी गई है। इसके लिए सरकार की ओर से पर्यटन विभाग के महानिदेशक को पत्र भी जारी कर दिया गया है तथा स्वीकृत धनराज की प्रथम किस्त भी भेज दी गयी है।

स्वीकृति धनराशि के साथ साथ पहली किस्त के रूप में 90 लाख करने की जानकारी देते हुए सरकार के अनु सचिव संजीव कुमार श्रीवास्तव ने उत्तर प्रदेश सरकार के महानिदेशक पर्यटन को पत्र जारी कर दिया है। पत्र में कहा गया है कि बाबा कीनाराम अघोरपीठ मठ परिसर में मल्टीपरपज हाल और सांस्कृतिक पंडाल के निर्माण की प्रशासकीय और वित्तीय स्वीकृति प्रदान कर दी गई है और इसके लिए प्रथम किस्त का भी आवंटन कर दिया गया है। इसलिए इस संदर्भ में कार्यदाई संस्था उत्तर प्रदेश राजकीय निर्माण निगम लिमिटेड के द्वारा बनाए गए एस्टीमेट को मंजूरी दे दी गई है।

Baba Kinaram

 बताया जा रहा है कि सरकार द्वारा इस तरह की मंजूरी मिलने से चंदौली जिले की बाबा कीनाराम अघोरपीठ में एक बेहतरीन हाल और सांस्कृतिक पंडाल का निर्माण हो जाएगा, जिससे वहां होने वाले आयोजनों में काफी मदद मिलेगी। इस स्वीकृति के बाद स्थानीय लोगों में काफी हर्ष है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*