विधानसभा में प्रभुनारायण ने उठाया मेडिकल कॉलेज का मुद्दा, जांच की रिपोर्ट सार्वजनिक करने की मांग
सपा विधायक प्रभु नारायण सिंह यादव ने सदन में मामला
कार्यदायी संस्था के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग
रामकिशुन यादव बोले- जांच रिपोर्ट को सार्वजनिक करे प्रशासन
चंदौली जिले के समाजवादी पार्टी के विधायक प्रभु नारायण सिंह यादव ने बृहस्पतिवार को बाबा कीनाराम मेडिकल कॉलेज के हादसे के मुद्दे को विधानसभा में उठाया। इस दौरान समाजवादी पार्टी के विधायक ने मेडिकल कॉलेज निर्माण की कार्यदायी संस्था के खिलाफ एफआईआर दर्ज के कार्रवाई करने की मांग की। साथ ही साथ मृतक परिवार को 50 लाख की आर्थिक सहायता देने की बात सदन के पटल पर रखी।
आपको बता दें कि इसके पहले समाजवादी पार्टी के नेताओं ने भी वहां धरना देकर इस मुद्दे को उठाया था, जिसके बाद जिलाधिकारी ने तीन सदस्य कमेटी गठित करके इस हादसे की जांच करने की बात कही है।
बताया जा रहा है कि जिस स्थान पर हादसा हुआ है वहां गुणवत्ता के साथ काम नहीं किया गया है और मानकों की जमकर अनदेखी हुई है, जबकि यहां पर अक्सर नेता, मंत्री व बड़े अधिकारी अपने दौरे करके आते जाते रहे हैं। बाबा कीनाराम मेडिकल कॉलेज के आसपास खेती की जमीन होने के कारण चारो तरफ जलभराव रहता है, जिस तरह से मिट्टी की भराव और उसे प्रेशर से दबाकर एक मजबूत प्लेटफार्म बनाया जाना था, उसे पर मानक के अनुरूप कार्य नहीं कराया गया, जिसके चलते यह हादसा हुआ है। इसमें एक मजदूर की मौत हुई तथा तीन गंभीर रूप से घायल हुए है।
इसीलिए समाजवादी पार्टी के नेताओं ने कार्यदायी संस्था के ऊपर एफआईआर दर्ज कार्रवाई की मांग की है। सपा नेता रामकिशुन यादव ने कहा है कि 3 सदस्यीय टीम जल्द से जल्द जांच करके अपनी रिपोर्ट को सार्वजनिक करे और हादसे का कारण लोगों को बताए ताकि भाजपा सरकार के कार्यकाल में उस काम की गुणवत्ता की पोल खुल सके, जिसको एक दर्जन से अधिक नेता, मंत्री व अधिकारी अपनी आंखों से देख चुके हैं और हर बार गुणवत्ता से काम करने की बात कह चुके हैं।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*