जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

इसलिए नहीं हुआ मेडिकल कॉलेज का उद्घाटन, अब दे रहे हैं इस बात पर जोर

चंदौली जिले के मेडिकल कॉलेज में प्रवेश की उत्सुक छात्रों को लिए अभी भी कुछ दिन इंतजार करना पड़ेगा, क्योंकि अभी तक इस  मेडिकल कॉलेज को मान्यता नहीं मिली हैं।
 

चंदौली जिले के मेडिकल कॉलेज का लोकार्पण टला

मेडिकल कॉलेज की मान्यता को लेकर हो रहा इंतजार

अभी इंस्पेक्शन के लिए हो रहा टीम का इंतजार

इस सत्र में छात्रों के प्रवेश पर अभी भी दुविधा

चंदौली जिले के मेडिकल कॉलेज में प्रवेश की उत्सुक छात्रों को लिए अभी भी कुछ दिन इंतजार करना पड़ेगा, क्योंकि अभी तक इस  मेडिकल कॉलेज को मान्यता नहीं मिली हैं। इसीलिए इस मेडिकल कॉलेज का उद्घाटन कार्य भी रोका गया और प्रवेश भी सत्र में देरी होने की संभावना दिखायी दे रही है। प्रवेश के लिए मान्यता मिलना बहुत जरूरी है। फिलहाल लोकसभा चुनाव के मद्देनजर इस पर लेट होने का संकट मंडराने लगा है। 

शासन स्तर पर निर्देश के बाद बाबा कीनाराम मेडिकल कॉलेज में इस तरह की तैयारियां जोर-जोर से की जा रहीं थी कि इस सत्र 2024 25 से चंदौली मेडिकल कॉलेज में प्रवेश प्रारंभ हो जाए। इसके लिए बार-बार भाजपा नेता बयान भी दे रहे थे। लेकिन उनके बयानों पर पानी फिरता दिख रहा है।

baba kinaram medical

 

आपको बता दें कि चंदौली जिले के बाबा कीनाराम मेडिकल कॉलेज को उत्तर प्रदेश व बिहार के बॉर्डर पर नौबतपुर में बनाया गया है, जिसके शैक्षणिक भवन को लगभग पूर्ण रूप से तैयार कर लिया गया है। वहीं शैक्षिक कार्य कराने के लिए शिक्षकों एवं फैकेल्टी की भी तैनाती कर दी गई है। साथ ही इनकी मॉनीटरिंग के लिए गाजीपुर मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर आनंद मिश्रा को चंदौली जिले के मेडिकल कॉलेज का  प्रभार भी दिया गया है।

 प्राचार्य डॉक्टर आनंद मिश्रा द्वारा मेडिकल कॉलेज के सारी बाधाओं को दूर करने का प्रयास किया जा रहा है। इसके लिए खुद उन्होंने बताया कि  जो समस्याएं हैं, उन्हें जल्द ही दूर कर लिया जाएगा और मेडिकल कॉलेज की मान्यता के लिए बस नेशनल मेडिकल काउंसिल के निरीक्षण के बाद प्रमाण पत्र मिलते ही इस मेडिकल कॉलेज में प्रवेश प्रारंभ कर दिया जाएगा ।

baba kinaram medical

 

 सत्र 2024-25 में चंदौली जनपद के इस मेडिकल कॉलेज में 100 सीटों पर एमबीबीएस के छात्रों की पढ़ाई प्रारंभ होनी है, लेकिन यदि नेशनल मेडिकल काउंसिल द्वारा निरीक्षण में किसी प्रकार की कमियां पाई जाती है तो इस बार भी मेडिकल कॉलेज में प्रवेश नहीं हो पाएगा।

शासन द्वारा इस मेडिकल कॉलेज को मानक के अनुरूप तैयार किया जा रहा है ताकि जब इसका निरीक्षण किया जाए तो नेशनल मेडिकल काउंसिल के निरीक्षण में महाविद्यालय पूर्ण रूप से पास हो जाए। साथ ही  इसे मेडिकल कॉलेज का दर्जा मिल जाए।

baba kinaram medical

अब देखना है कि लोकसभा चुनाव में किस प्रकार इस मेडिकल कॉलेज की सारी तैयारियां पूर्ण की जाती है और नेशनल मेडिकल  काउंसिल द्वारा निरीक्षण कर लिया जाता है, या यह अधर में ही लटक जाता है। जैसे इसके नाम को लेकर अभी तक बवाल चल रहा है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*