जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

दोस्तों के विवाद में चाकूबाजी, बबलू चौहान का ट्रॉमा सेंटर में हो रहा है इलाज

हमले में गंभीर रूप से घायल बबलू को आनन-फानन में ग्रामीणों ने पंडित कमलापति त्रिपाठी राजकीय चिकित्सालय पहुंचाया।जहां डॉक्टरों ने उसकी हालत गंभीर देखते हुए वाराणसी ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया।
 

मामूली कहासुनी के बाद युवक ने दोस्त को मारा चाकू

चाकू मारने के बाद आरोपी मौके से फरार

संदीप उर्फ छोटू की पुलिस कर रही तलाश

चंदौली जिले के सैयदराजा थाना क्षेत्र के दुधारी गांव में सोमवार शाम उस समय अफरा-तफरी मच गई जब दो दोस्तों के बीच मजाक-मजाक में कहासुनी के बाद मामला इतना बढ़ गया कि एक युवक ने अपने ही दोस्त पर चाकू से हमला कर दिया। चाकू लगते ही घायल युवक खून से लथपथ होकर जमीन पर गिर पड़ा।

बताते चलें कि घटना में घायल युवक की पहचान बबलू चौहान पुत्र स्वर्गीय मुक्तेश्वर चौहान निवासी  तेंदुहान दुधारी के रूप में हुई है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बबलू अपने दोस्त संदीप उर्फ छोटू पुत्र रामजी (निवासी तेंदूहन, दुधारी) के साथ बातचीत कर रहा था। इसी दौरान आपसी मजाक विवाद में बदल गया और संदीप ने चाकू से बबलू पर हमला कर दिया।

हमले में गंभीर रूप से घायल बबलू को आनन-फानन में ग्रामीणों ने पंडित कमलापति त्रिपाठी राजकीय चिकित्सालय पहुंचाया।जहां डॉक्टरों ने उसकी हालत गंभीर देखते हुए वाराणसी ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया।
घटना की सूचना पर सैयदराजा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू कर दी। फिलहाल आरोपी संदीप उर्फ छोटू फरार है, जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है।
पुलिस ने बताया कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा और विधिक कार्रवाई की जाएगी। गांव में इस घटना को लेकर दहशत का माहौल है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*