जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

बाबूलाल यादव ने भी डीएम से मांगा 15वें वित्त का पैसा, कई समस्याओं को गिनाया

 क्षेत्र पंचायत के विकास के लिए खंड विकास अधिकारियों तथा ब्लॉक के अकाउंटेंट को एक्टिव होना पड़ेगा, क्योंकि अगर 15वें वित्त के पैसे उपलब्ध नहीं होंगे तो क्षेत्र का विकास कैसे हो पाएगा।
 

क्षेत्र पंचायत सदस्यों और क्षेत्र पंचायतों की समस्याओं पर चर्चा

प्रमुखों की समस्याओं का समाधान की मांग

कैसे होगा क्षेत्र पंचायत सदस्यों के प्रस्ताव पर काम

चंदौली जिले के क्षेत्र पंचायत सदस्यों और क्षेत्र पंचायत के प्रमुखों की समस्याओं का समाधान नहीं हो पा रहा है। इसीलिए क्षेत्र पंचायत की समस्याओं को लेकर पूर्व ब्लाक प्रमुख बाबूलाल यादव के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने जिलाधिकारी से मुलाकात की और कहा कि विकासखंड के विकास के लिए केंद्रीय वित्त के बजट जारी किए जाने चाहिए। साथ ही साथ क्षेत्र पंचायत सदस्यों के प्रस्ताव पर काम करवाने का फैसला होना चाहिए।

 नियमताबाद ब्लॉक के पूर्व ब्लाक प्रमुख बाबूलाल यादव ने जिलाधिकारी से बातचीत के बाद कहा कि उन्होंने अपने इलाके में बंद पड़े नलकूपों को ठीक कराने के साथ-साथ सिंचाई की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए भी बात की है। इसके अलावा कुंडा पंप कैनाल, मिल्कीपुर पंप कैनाल को तत्काल चालू किए जाने की बात कही, ताकि किसानों को सिंचाई का पानी मिल सके।

babulal yadav meeting

 क्षेत्र पंचायत के विकास के लिए खंड विकास अधिकारियों तथा ब्लॉक के अकाउंटेंट को एक्टिव होना पड़ेगा, क्योंकि अगर 15वें वित्त के पैसे उपलब्ध नहीं होंगे तो क्षेत्र का विकास कैसे हो पाएगा। अगर कोई काम रुकता है तो इसकी सारी जिम्मेदारी वहां के अधिकारियों को होगी।


प्रतिनिधि मंडल में क्षेत्र पंचायत के सदस्य घनश्याम, रिंकू, इंजमाम, दानिश, डॉ उदय नारायण बिन्द,  नंदन यादव, दिनेश यादव, अनिल यादव, नितेश जायसवाल, गोपाल सोनकर, धर्मेंद्र प्रजापति, शिवपुजन गुप्ता, श्रीराम, शकुन्तला देवी व अन्य सदस्य गण मौजूद रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*