बबुरी में बी-पैक्स में 'सहकारी वस्त्र भंडार' का शुभारंभ, बाजार मूल्य से कम दर पर मिलेंगे कपड़े
सहकार से समृद्धि की ओर बढ़ रहा है चंदौली
संयुक्त आयुक्त ने बबुरी बी-पैक्स में शुरू कराया नया व्यवसाय
बबुरी सोसाइटी में सहकारी वस्त्र भंडार का शुभारंभ
सस्ते दर पर मिलेंगे कपड़े, साड़ियाँ, चादर और कंबल
बबुरी बी-पैक्स में 'सहकारी वस्त्र भंडार' का शुभारंभ, किसानों को मिलेगी राहत
संयुक्त आयुक्त एवं संयुक्त निबंधक महोदया के मार्गदर्शन में शुरू हुए इस भंडार से किसानों और सहकारी सदस्यों को बाजार मूल्य से कम दर पर कपड़े, साड़ियाँ, चादर और कंबल मिलेंगे।
चंदौली जनपद के बबुरी स्थित बी-पैक्स (B-PACS) केंद्र में आज एक महत्वपूर्ण पहल के तहत "सहकारी वस्त्र भंडार" का शुभारंभ किया गया। यह नया व्यवसाय सहकारिता विभाग की महत्वाकांक्षी योजना "सहकार से समृद्धि" के अंतर्गत शुरू किया गया है। इस केंद्र के खुलने से अब स्थानीय किसानों और सहकारी सदस्यों को बाजार मूल्य से कम दर पर उनकी जरूरत के कपड़े और घरेलू वस्त्र उपलब्ध हो सकेंगे।
इस नवाचार की प्रेरणा और मार्गदर्शन संयुक्त आयुक्त एवं संयुक्त निबंधक महोदया, वाराणसी मंडल से प्राप्त हुआ। बताया गया कि पिछले दौरे के दौरान संयुक्त आयुक्त महोदया ने समिति सचिव को नए और अभिनव व्यवसाय (नव उन्मेषित व्यवसाय) प्रारंभ करने का निर्देश दिया था।
संयुक्त प्रयासों से फलीभूत हुई योजना
संयुक्त आयुक्त महोदया की प्रेरणा के बाद, सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक चंदौली के नेतृत्व में, सम्बंधित एडीसीओ और समिति सचिव की टीम ने एकजुट होकर इस परियोजना पर काम किया। इसी संयुक्त प्रयास के परिणाम स्वरूप, आज बबुरी समिति में सहकारी वस्त्र भंडार का विधिवत शुभारंभ संयुक्त आयुक्त महोदया वाराणसी मंडल के कर कमलों से फीता काट कर कराया गया।
सचिव बबुरी द्वारा इस वस्त्र भंडार के संबंध में जानकारी देते हुए बताया गया कि समिति के माध्यम से अब किसानों और सहकारी सदस्यों के लिए कपड़े, साड़ियाँ, चादर और कंबल आदि की आपूर्ति बाजार मूल्य से काफी कम दरों पर की जाएगी। इस पहल का मुख्य उद्देश्य सहकारी सदस्यों की आर्थिक बचत को बढ़ाना और उन्हें गुणवत्तापूर्ण वस्तुएँ उपलब्ध कराना है।
उत्साह का माहौल और अधिकारियों की उपस्थिति
सहकारी वस्त्र भंडार के शुभारंभ कार्यक्रम में उपस्थित किसानों, जनप्रतिनिधियों और सहकारी सदस्यों में भारी उत्साह देखने को मिला। उनका मानना है कि यह केंद्र न केवल सस्ते कपड़े उपलब्ध कराएगा, बल्कि बी-पैक्स को केवल कृषि तक सीमित न रखकर बहुआयामी बनाएगा।
इस अवसर पर सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक चंदौली श्री प्रकाश उपाध्याय, सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक श्री सुधीर पांडे, अपर जिला सहकारी अधिकारी मुकेश श्रीवास्तव, अरुण सिंह, धर्मेंद्र सिंह, उपमहाप्रबंधक श्याम सुंदर सहित अनेक सचिव, ग्राम प्रधान, सहकारी सदस्य एवं किसान भारी संख्या में उपस्थित रहे। इस सफल आयोजन ने चंदौली में सहकारिता आंदोलन को एक नई दिशा दी है।
Tags
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*






