बबुरी पुलिस ने पकड़ा शातिर गांजा तस्कर, कब्जे से अवैध गांजा बरामद
चंदौली जिले की बबुरी थाना पुलिस को आज एक बड़ी सफलता मिली जब पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कमती पुलिया के पास से एक गांजा तस्कर को दबोच लिया और उसके पास से गांजा बरामद किया है।
बबुरी पुलिस के द्वारा चलाए जा रहे हैं चेकिंग अभियान के दौरान मादक पदार्थ तस्कर को गिरफ्तार कर लिया गया और उसके पास से 1 किलो 600 ग्राम गाजा बरामद किया गया।
आपको बताते चलें कि क्षेत्राधिकारी के निर्देश पर अभियान चलाए जा रहा है। इस शातिक गांजा तस्कर को मुखबिर की सूचना पर कमती नहर पुलिया के समीप से धर दबोचा गया है। पकड़े गए अभियुक्त राम लखन बिंद पुत्र स्व रामदेव बिंद है। यह बबुरी थाना इलाके के धरदे गांव का रहने वाला है।
बबुरी पुलिस ने इसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर अभियुक्त को गिरफ्तार करके संबंधित धाराओं में जेल भेज दिया है। इसको गिरफ्तार करने वाली टीम में थाना प्रभारी अतुल कुमार, विजय बहादुर सिंह, अखिलेश सिंह, कृष्णा कुमार यादव, राहुल खरवार, अनुज कुमार वर्मा आदि लोग शामिल रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*