बबुरी पुलिस ने अभियुक्त को किया गिरफ्तार, पीली धातु की अंगूठी और मोटरसाइकिल हुई बरामद

इलाके के अपराधियों के विरुद्ध चल रहा अभियान
एक वांछित अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार
अंगूठी और मोटरसाइकिल हुयी बरामद
चंदौली जिले में बबुरी पुलिस ने अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत बुधवार को एक वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए युवक के पास से एक पीली धातु की अंगूठी और एक मोटरसाइकिल बरामद की गई है, जो दर्ज मुकदमे से संबंधित है।
पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक और क्षेत्राधिकारी पीडीडीयू नगर के पर्यवेक्षण तथा प्रभारी निरीक्षक बबुरी सूर्य प्रकाश मिश्र के नेतृत्व में कार्रवाई को अंजाम दिया गया। मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने ग्राम हटिया के पास शहाबगंज-बबुरी मार्ग पर बुधवार दोपहर करीब 2:35 बजे अभियुक्त रतनदीप वर्मा पुत्र अनिल वर्मा निवासी ग्राम बबुरी थाना बबुरी जनपद चंदौली उम्र करीब 23 वर्ष को गिरफ्तार किया।

इस अभियुक्त के पास से बरामद मोटरसाइकिल (UP67AM2426) और पीली धातु की अंगूठी मुकदमा अपराध संख्या 67/25 धारा 352/309(6)/117(2)/115(2)/317(2) बीएनएस से संबंधित हैं। पुलिस ने अभियुक्त के खिलाफ विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।
इस गिरफ्तारी करने वाली टीम में निरीक्षक निरीक्षक विभूति नारायण राय, उपनिरीक्षक प्रमोद कुमार शुक्ला, हेडकांस्टेबल विजय कुमार और हरीश यादव शामिल रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*