जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

जाति छोड़ो समाज जोड़ो का संदेश लेकर निकली बहुजन साइकिल यात्रा

 

चंदौली जिले मे भीम आर्मी व आजाद समाज पार्टी की ओर से रविवार को मानसरोवर तालाब से बहुजन साइकिल यात्रा निकाली गई। इस दौरान जाति छोड़ों समाज जोड़ों का आह्वान कर मतों के अधिकार की जानकारी दी।


इस दौरान जिलाध्यक्ष शैलेश कुमार ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद के आह्वान पर प्रदेश के सभी जिलों में विधानसभा स्तर से बहुजन साइकिल यात्रा निकाली जा रही है। बहुजन समाज के लोगों को जोड़ने और बाबा साहब के सपने को साकार करने के मिशन को आगे बढ़ाना है। वि


इस मौके पर धानसभा इकाई अध्यक्ष लाभम मौर्य ने कहा कि अन्य दल के लोग समाज के लोगों को जाति धर्म में बांटकर राजनीतिक कर रहे हैं। देश का विकास में रूकावट आ रही है। 


इस अवसर पर साइकिल यात्रा में निहाल, नवीन कुमार, सिद्धार्थ प्राण, सुधीर कुमार, शमशेर, अजय कुमार, विकास, वरुण कुमार, राजाबाबू, रोहित रावत आदि लोग शामिल रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*