चंदौली में बाल पोषण माह का आगाज, ऐसे चलेगा महीने भर कार्यक्रम
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले के सदर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में गुरुवार को को सीएमओ डा. आरके मिश्रा बाल स्वास्थ्य पोषण माह का शुभारंभ किया। एक बच्चे को विटामिन की दवा पिलाई और कहा कि सरकार बच्चों के स्वास्थ्य के प्रति गंभीर है। जिले में जो भी सरकार की ओर से लक्ष्य मिला है, उसे हर हाल पूरा करने की कोशिश करें। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
इस दौरान सीएमओ डा.आरके मिश्रा ने कहा कि जिले में सरकार की ओर से कुल दो लाख 47 हजार का लक्ष्य निर्धारित है। इसमें सदर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का लक्ष्य 23 हजार से अधिक है। सरकार बच्चों को स्वस्थ्य रखने के लिए कई योजनाएं संचालित कर रही है। इसमें बाल पोषण माह भी एक प्रमुख कार्यक्रम है। पांच से नौ वर्ष के बच्चों को विटामिन की दवा पिलाई जाएगी।
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी और कर्मचारी इस कार्यक्रम के साथ ही यह भी चिह्नित करें कि गांव में कितने बच्चे कुपोषण के शिकार हैं…? इसके अलावा वहां अन्य स्वास्थ्य सुविधाओं का क्या हाल है, इसकी भी जानकारी लें।
स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डा. पीपी उपाध्याय ने कहा कि बाल पोषण माह के दौरान शिशुओं के सेहत को लेकर जागरूकता कार्यक्रम चलाया जाएगा। साथ ही गांवों में स्वास्थ्य कर्मियों को भेजकर कुपोषित बच्चों को चिह्नित करने का काम किया जाएगा, ताकि उनके सेहत में सुधार की दिशा में काम किया जा सके।
इस दौरान डा.डीके सिंह, प्रवीण कुमार, अवधेश सिंह, प्रमोद पांडेय, अशोक कुमार, जेपी सिंह आदि उपस्थित रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*