जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

दैनिक जागरण बाल संवाद कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक ने बच्चों से किया संवाद, 3 स्कूलों के बच्चों को मिला SP से मिलने का मौका

पुलिस लाइन परिसर स्थित कार्यालय में बच्चों ने न केवल पुलिस अधीक्षक चंदौली से मुलाकात की बल्कि कई सवाल भी पूछे। तस्वीरें खिंचाई और सफलता का गुरुमंत्र भी लिया।
 

चंदौली जिले के पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे ने दैनिक जागरण द्वारा आयोजित कार्यक्रम में बच्चों के साथ संवाद किया। इस दौरान बच्चों को कई हेल्पलाइन नंबरों के बारे में जानकारी दी गई। इसके साथ ही लैगिक अपराधों से बालिकाओ का संरक्षण अधिनियम (पॉक्सो एक्ट), के अधिकारो कानूनों के संबंध में जानकारी देकर बच्चें को  जागरुक किया।

 Bal Samvad

बताते चलें कि दैनिक जागरण बाल संवाद कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक नें बच्चों के मन से उपजे हर जिज्ञासा का जवाब दिया। 'बाल संवाद' कार्यक्रम में जनपद चंदौली के तीन स्कूलों के बच्चों को पुलिस अधीक्षक चंदौली से मिलने का मौका दिया गया। पुलिस लाइन परिसर स्थित कार्यालय में बच्चों ने न केवल पुलिस अधीक्षक चंदौली से मुलाकात की बल्कि कई सवाल भी पूछे। तस्वीरें खिंचाई और सफलता का गुरुमंत्र भी लिया। अपने पुलिस अधीक्षक चंदौली की उत्साहवर्धक और ज्ञानवर्धक जवाबों पर बच्चों ने मेजें थपथपाई और सलाह को अपनाने का संकल्प लिया।

सोमवार को पुलिस लाइन के सभागार में जनपद चंदौली के जयपुरिया स्कूल, सनबीम स्कूल मुगलसराय, सेंट जोसेफ स्कूल कमालपुर के बच्चे पहुंचे। पुलिस अधीक्षक चंदौली, आदित्य लांग्हे के प्रवेश करते ही बच्चों ने गुड मॉर्निंग कह कर अभिवादन किया। पहले पुलिस अधीक्षक चंदौली ने बच्चों को अपने अनुभव के आधार पर कुछ सीख कुछ सलाह दी।

 Bal Samvad

पुलिस अधीक्षक ने कहा- नौवीं क्लास से लेकर बारहवीं तक के बीच ही बच्चों के भविष्य की तस्वीर दिख जाती है। पुलिस अधीक्षक चंदौली ने बच्चों को खूब लिखने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि खूब लिखने से एक तो हैंडराइटिंग अच्छी होती है, दूसरा धीरे-धीरे अशुद्धियां कम होती हैं। अशुद्धि कम हो इसके लिए यह जरूरी है कि हर बार अशुद्ध लिखे शब्दों की सूची बनाएं। पुलिस अधीक्षक चंदौली ने बच्चों से कहा कि पढ़ाई के दौरान एकाग्रता और सेल्फ स्टडी जरूरी है।

उन्होंने कहा कि सजा और शाबाशी दोनों ही बच्चों के लिए जरूरी है। जब भी किसी बात के लिए सजा मिली हो या शाबाशी, तो वो जिंदगी भर याद रह जाती है। पुलिस अधीक्षक ने सोशल मीडिया को बच्चों के लिए उपयोगी बताया, पर ज्यादा उपयोग या दुरुपयोग से बचने की सलाह भी दी साथ ही महिलाओं के प्रति हो रहे अपराधों पर अंकुश लगाने हेतु मिशन शक्ति एवं चाइल्ड सेफ्टी पर विस्तार समझा कर जागरूक किया गया , एवं विभिन्न हेल्प लाइन नंबरो विभिन्न हेल्पलाइन नम्बरों वूमन पॉवर हेल्पलाइन 1090, चाइल्ड हेल्प लाइन 1098, पुलिस हेल्पलाइन 112, महिला हेल्पलाइन 181, आपातकालीन सेवा एम्बुलेंस 108, गर्भवती महिला एंबुलेंस सेवा 102 के बारे में जानकारी दी गयी, लैगिक अपराधों से बालिकाओ का संरक्षण अधिनियम (पॉक्सो एक्ट), के अधिकारो कानूनों के संबंध में जानकारी देकर बच्चें को  जागरुक किया।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*