बालू माफियाओं ने किया बवाल, अफसरों से नोंकझोंक के बाद पुलिस ने शांत कराया मामला
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले के सैयदराजा थाना क्षेत्र के मनराजपुर में अवैध बालू की भंडारण पर कार्यवाही करने पहुंचे खनन अधिकारी को ग्रामीणों व बालू माफियाओं द्वारा बवाल किया गया। मौके पर भारी मात्रा में सैयदराजा पुलिस ने पहुंचकर बीच बचाव कर मामला किया शांत।
बताते चलें कि सैयदराजा थाना क्षेत्र के जमानियां मोड़ के पास मनराजपुर में स्थित 2 लोगों द्वारा अवैध बालू के भंडारण कर बिक्री का कार्य करने वाले लोगों को कार्यवाही करने के लिए मौके पर पहुंचे खनन अधिकारी ने जब बालू माफियाओं के खिलाफ कार्यवाही करने की कार्य शुरू किया तो दोनों बालू माफिया द्वारा बवाल करना शुरू हो गया, जिसकी सूचना मिलने पर मौके पर भारी मात्रा में सैयदराजा पुलिस फोर्स पहुंच गई।
पुलिस के पहुंचते ही बालू माफिया भाग खड़े हुए, लेकिन परिवार के लोगों द्वारा हो-हल्ला किए जाने पर पहुंची पुलिस ने बीच-बचाव कर किसी तरह मामला शांत किया।
इस संबंध में सैयदराजा थाना प्रभारी लक्ष्मण पर्वत ने बताया कि बिना किसी पूर्व सूचना के पहुंचे खनन अधिकारी ने अवैध बालू भंडारण करने वालों के खिलाफ कार्यवाही कर रहे थे। तभी लोगों द्वारा उपद्रव करने प्रयास किया गया, लेकिन मामला शांतिपूर्ण है।आगे की कार्यवाही खनन अधिकारी द्वारा की जाएगी ।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*