फिर कई दिनों तक बंद रहेंगे बैंक, निपटा लें अपने जरूरी काम
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
कहा जा रहा है कि त्योहारी सीजन में बैंकों की हड़ताल ग्राहकों पर भारी पड़ने वाली है। इसके लिए उन्हें अभी से नगदी का इंतजाम करना होगा। आठ मार्च से होली पर्व के अवकाश के चलते बैंक बंद हो जाएंगे। तीन दिन तक बैंकों की हड़ताल रहेगी। इसके बाद 16 मार्च को ही कामकाज हो सकेगा।
ऐसे में जहां बैंकों का करोड़ों रुपये का कारोबार प्रभावित होगा, वहीं धन के अभाव में पर्व के रंग में भंग पड़ सकता है। क्योंकि बैंकों की बंदी के साथ ही एटीएम बूथों से पैसे नदारद होना आम बात है।
दरअसल, 20 फीसद तक वेतन वृद्धि व बैंकों का विलय रोकने की मांग को लेकर बैंक अधिकारी व कर्मचारी बीते साल से आंदोलन कर रहे हैं। जनवरी में इन लोगों ने हड़ताल की तो दो दिनों बैंकों में ताला लटक गए थे। आल इंडिया बैंक इंप्लाइज एसोसिएशन ने 11 मार्च से 13 मार्च तक हड़ताल की घोषणा की है।
होली के त्योहार की छुट्टियां आठ से 10 मार्च तक रहेंगी। तीन दिनों तक कर्मचारियों की हड़ताल हुई तो 14 मार्च को द्वितीय शनिवार और 15 मार्च को रविवार का अवकाश रहेगा। ऐसे में नौकरीपेशा लोगों को दिक्कतें होंगी। क्योंकि कर्मचारियों का वेतन माह के पहले सप्ताह में आता है। यदि कर्मचारियों का वेतन छह-सात मार्च को आया तो बैंक में भीड़ की वजह से धन निकासी में मुश्किलें होंगी।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*