किसान ऋण को लेकर बैंक ऑफ़ बड़ौदा ने लगाया वृहद मेला, जनपद के किसानों को बांटा गया वृहद स्तर पर लोन
चंदौली जिले में बैंक ऑफ़ बडौदा की तरफ से जनपद स्तरीय किसानों को वृहद स्तर पर कैंप के माध्यम से विभिन्न कार्यों को लेकर लोन बांटने का कार्य गया तथा लोगो को बैंक की योजनाओं के लिए नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जानकारी प्रदान की गई।
बैंक ऑफ़ बडौदा की तरफ से जनपद स्तरीय किसानों को लोन
बैंक की योजनाओं के लिए नुक्कड़ नाटक का आयोजन
चंदौली जिले में बैंक ऑफ़ बडौदा की तरफ से जनपद स्तरीय किसानों को वृहद स्तर पर कैंप के माध्यम से विभिन्न कार्यों को लेकर लोन बांटने का कार्य गया तथा लोगो को बैंक की योजनाओं के लिए नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जानकारी प्रदान की गई।
जानकारी के अनुसार किसानों को बैंक संचालित योजनाओं एवं उनके लाभ के बारे में जानकारी न होने से आए दिन विभिन्न समस्याएं होती रहती हैं वहीं शासन किसानों की आय को दुगना करने एवं वित्तीय सहायता प्रदान करने को लेकर आए दिन जिले स्तर की बैक अधिकारीयों के साथ बैठक कर लोन सहित अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराने को लेकर दिशा निर्देशित करते हैं ।
वही बैंक ऑफ बड़ौदा के बैनर तले किसानों को केसीसी, गोल्ड लोन, सहित विभिन्न योजनाओं के बारे में मेला आयोजित कर जागरूक किया गया। वहीं कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि प्रधानाचार्य प्रमोद कुमार सिंह व बैक आफ बडौदा के उप क्षेत्रीय प्रमुख राकेश कुमार ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। मेले में जनपद के समस्त बैंक ऑफ़ बड़ौदा के ब्रान्च मैनेजर सहित कर्मचारियों ने प्रतिभाग किया ।वहीं किसान सहित अन्य ग्रामीण ने मेले में उपस्थित होकर बैंक में चल रही संचालित योजनाओं के बारे में जानकारी हासिल की।
मेले में चार आजीविका, समूह लक्ष्मी ,स्वयं सहायता समूह करजी जमालपुर, आजीविका लक्ष्मी सहायता समूह मुडहुआ जमालपुर, सरस्वती स्वयं सहायता समूह मुडहुआ जमालपुर, यथार्थ इंटरप्राइजेज समूह को 6 लाख रुपए का चेक प्रदान कर वित्तीय सहायता प्रदान की गई । वहीं यथार्थ इंटर प्राइजेज को खाद्य प्रसंस्करण को लेकर 35 लाख रुपए का चेक प्रदान कर वित्तीय सहायता प्राप्त की गई तथा 75 लाख रुपए के 15 ट्रैक्टर किसानों को वितरित किया गया कुल 51 लाभार्थियों को 6 करोड़ रुपए की वित्तीय सहायता मेले के माध्यम से प्रदान की गई ।
इस दौरान मुख्य अतिथि प्रमोद कुमार सिंह ने कहा कि आज देश के विकास से लेकर गांव में निवास कर रहे किसानों एवं अन्य छोटे समूह को बैंक ऑफ़ बड़ौदा की तरफ से वित्तीय सहायता प्रदान करना अत्यंत सराहनीय कार्य है । किसानों को आए दिन वित्तीय समस्याएं रहती हैं जिसकी वजह से आधुनिक खेती एवं अन्य कार्य करने में बाधाएं उत्पन्न होती हैं। वही कम ब्याज दर में बैंक के माध्यम से सहायता प्राप्त कर उन्नत खेती करने में बल मिलता है।
उप क्षेत्रीय प्रमुख राकेश कुमार ने कहा कि देश की खुशहाली ही हमारा उद्देश्य है किसान अन्नदाता कहा जाता है और अन्नदाता की सेवा करना हमारे बैंक का प्रमुख उद्देश्य है। किसानों के लिए केसीसी जैसी योजनाएं लाभकारी सिद्ध हो रही है कम ब्याज दर पर वित्तीय सहायता प्राप्त कर किसान व्यवसाय, समूह एवं अन्य औद्योगिक क्षेत्र में कार्य कर समाज एवं देश के विकास में अपनी अहम भूमिका निभा रहा हैं। मेले में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से विभिन्न योजनाओं के बारे में किसानों सहित अन्य लोगों को जानकारी प्रदान की गई।
इस मौके पर इस मौके पर बैक कृषि प्रमुख रितिका सिंह, प्रणय, ऋषभ पांडेय ,धर्मेंद्र वर्मा, प्रमोद कुमार, अमित कुमार, अरुण शुक्ला, आशीष शर्मा, अभिषेक पटेल, अमित पटेल, दिनेश यादव, मनोज श्रीवास्तव, अनीश सिंह, रुचि सिंह, सहित किसान व अन्य लोग मौजूद रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*