जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

बरहनी ब्लाक अंतर्गत धनाइतपुर गांव में घोटाला, 2 नंबर के ईंट से चल रहे निर्माण कार्य

चंदौली जिले के बरहनी ब्लाक अंतर्गत धनाइतपुर गांव में चल रहे निर्माण कार्य में  बड़ी हीलाहवाली का मामला सामने आया है। यहां पर हो रहे निर्माण कार्य में 2 नंबर की ईंटों का उपयोग करके लूट की जा रही है।
 

 कर्मनाशा नदी तट पर बन रहे घाट निर्माण में अनियमितता

 ब्लॉक प्रमुख की निधि से हो रहा है काम

 अफसरों व राजनेताओं के संरक्षण में ठेकेदार और कर्मचारी की लूट

 

चंदौली जिले के बरहनी ब्लाक अंतर्गत धनाइतपुर गांव में चल रहे निर्माण कार्य में  बड़ी हीलाहवाली का मामला सामने आया है। यहां पर हो रहे निर्माण कार्य में 2 नंबर की ईंटों का उपयोग करके लूट की जा रही है। गांव वालों के हंगामे के बाद निर्माण कार्य रोक दिया गया है।

 बता दें कि सरकार जहां ग्रामीण अंचलों की दशा - दिशा सुधारने के लिए धरातल पर कई योजनाएं चला रही हैं। वहीं अधिकारियों के गोरखधंधे से अनभिज्ञ ग्रामीण इन विकासपरक योजनाओं के मूल लाभ से दूर होते जा रहें हैं। इलाके के ब्लॉक में बैठे अफसरों व राजनेताओं के संरक्षण में ठेकेदार और कर्मचारी की लूट - खसोट जोरशोर से जारी है। 

ताजा मामला धनाइतपुर गांव से गुजर रही कर्मनाशा नदी तट पर बन रहे घाट निर्माण में अनियमितता से जुड़ा है, जहां पर उक्त घाट के निर्माण ग्रामीणों की मांग पर छठ पर्व के मद्देनजर ब्लॉक प्रमुख के मद से किया जा रहा है। करीब दस लाख के ऊपर की राशि से निर्माणधीन इस घाट के निर्माण कार्य में अनियमितता का जमकर बोलबाला है।

dhanaitpur scam

 ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि जेई वीरेंद्र कुमार एवं ठेकेदार राकेश सिंह द्वारा दोयम दर्जे की ईंट और मिश्रण सामग्री से घाट का निर्माण कराया जा रहा है। जानकारी मिलते ही नाराज ग्रामीणों ने लामबंद हो निर्माण कार्य को रुकवा दिया।  साथ ही जेई और ठेकेदार की अनियमितता के खिलाफ प्रदर्शन करने की कोशिश भी की। 

मामल में जेई वीरेंद्र कुमार से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि निर्माण कार्य में धांधली का आरोप लगाया गया है, कार्य ग्रामीणों ने रुकवा दिया है। जांच कर उचित कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*