बरहनी ब्लाक के पंचायत चुनाव से जुड़े सभी परिणाम का LIVE अपडेट
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show चंदौली जिले के बरहनी ब्लॉक में प्राप्त हुए मतगणना के अनुसार अब तक के प्राप्त परिणाम के अनुसार ग्राम सभाओं के विजयी प्रत्याशी इस प्रकार हैं ——————- कल्यानपुर में ग्राम प्रधान पद पर गौतम तिवारी विजयी हुए है । मुड्डा में ग्राम प्रधान पद पर रीता देवी विजयी हुई है । केतकहनी में ग्राम प्रधान
May 2, 2021, 12:28 IST
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले के बरहनी ब्लॉक में प्राप्त हुए मतगणना के अनुसार अब तक के प्राप्त परिणाम के अनुसार ग्राम सभाओं के विजयी प्रत्याशी इस प्रकार हैं ——————-
- कल्यानपुर में ग्राम प्रधान पद पर गौतम तिवारी विजयी हुए है ।
- मुड्डा में ग्राम प्रधान पद पर रीता देवी विजयी हुई है ।
- केतकहनी में ग्राम प्रधान पद पर हनुमान विजयी हुए है ।
- कसवड में ग्राम प्रधान पद पर रंजना विजयी हुई है ।
- भुवालपुर में ग्राम प्रधान पद पर चंद्रमा प्रसाद विजयी हुए है ।
- लोकमानपुर में ग्राम प्रधान पद पर रामसागर सिंह विजयी हुए है ।
- पोखरा में ग्राम प्रधान पद पर दूधनाथ विजयी हुए है ।
- दैथा में ग्राम प्रधान पद पर रीता पाण्डेय विजयी हुई है ।
- लक्षिमनपुर में अजीत
- महारानी में बाबूलाल
- प्रीतमपुर में सुनीता
- ककरही में उर्मिला
- गोपालपुर में सत्येंद्र
- फुटिया में सुभाष चंद्र सिंह
- मानिकपुर में शैलेंद्र कुमार सिंह
- बनसिंहपुर में विनोद कुमार
- डैना में इमामुद्दीन
- जोगवा में विनोद राय
- महूजी में राजकुमारी
- खुरहट में सामवंती देवी
- दरौली में बिंदु यादव
- डेढ़गांवा से सुमन
- मरुई से जितेन्द्र सिंह
इसी प्रकार क्षेत्र पंचायत में
- ककराही से विमला देवी
- फुटिया में प्रेमचंद
- जोगवा में अरुण कुमार
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*