स्वतंत्रता संग्राम सेनानी मुख्खू विश्वकर्मा की पत्नी बारामती देवी का 100 वर्ष की आयु में निधन
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले के कमालपुर सैयदराजा विधानसभा इलाके के अहिकौरा गांव निवासी स्वतंत्रता संग्राम सेनानी मुख्खू विश्वकर्मा की 1989 में इंतकाल हो गया था। बीती रात उनकी पत्नी बारामती देवी का 100 वर्ष की अवस्था में बृहस्पतिवार को निधन हो गया ।
इसके बाद मृतका के पुत्रों ने जिला प्रशासन को सूचना दी है। शुक्रवार की सुबह धानापुर पुलिस ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी की पत्नी के दरवाजे पहुँच कर सम्मान पूर्वक विदाई दी।
बताया जा रहा है कि इलाके के कवलपुर गांव स्थित गंगा नदी के किनारे उनका अंतिम संस्कार किया गया। उनकी चिता में उनके बड़े पुत्र ने मुखाग्नि दी। बताया जा रहा है कि मौके पर तमाम राजनैतिक दलों के छोटे बड़े नेताओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज करायी।
मृतका के अपने पीछे तीन पुत्र और दो पुत्रियां छोड़ गयीं हैं।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*