जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

कांटा-साइफन पर छह फीट धंसी सड़क, गिरकर घायल हुए बसंत यादव

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show चंदौली जिले के कांटा-साइफन स्थित काटा पुल के पास सड़क अचानक छह फीट धंस गयी है। अचानक बने गड्ढे में साइकिल सवार प्रतापपुर निवासी बसंत यादव गिर पड़े और जख्मी हो गए हैं। बताया जा रहा है कि घटना के बाद जुटे ग्रामीणों ने उन्हें बाहर निकाला और उक्त मामले से विभागीय अफसरों व डीएम
 
कांटा-साइफन पर छह फीट धंसी सड़क, गिरकर घायल हुए बसंत यादव

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show

चंदौली जिले के कांटा-साइफन स्थित काटा पुल के पास सड़क अचानक छह फीट धंस गयी है। अचानक बने गड्ढे में साइकिल सवार प्रतापपुर निवासी बसंत यादव गिर पड़े और जख्मी हो गए हैं।

बताया जा रहा है कि घटना के बाद जुटे ग्रामीणों ने उन्हें बाहर निकाला और उक्त मामले से विभागीय अफसरों व डीएम को अवगत कराया।

लोगों ने मांग किया है कि तत्काल गड्ढे को भरा जाए नहीं तो हर दिन कोई न कोई उसमें गिरता रहेगा।
यदि ऐसा नहीं हुआ तो हम सभी आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे।

मौके पर मौजूद रमजान शाह, हुमायूं, फिरदौस, मगरू यादव नरौत्तम मौर्य, इमरान शाह ,रमेश यादव आदि उपस्थित रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*