आधा दर्जन मतदान केंद्रों का BDO बरहनी ने किया निरीक्षण, देखी बिजली-पानी व रैंप की व्यवस्था
दिव्यांग मतदाताओं को मतदान केंद्र पर लाने की पहल
रैंप और व्हील चेयर की रहेगी व्यवस्था
बीडीओ राजेश नायक चेक की गर्भवती महिलाओं और दिव्यांगों के लिए विशेष व्यवस्था
चंदौली जिले के बरहनी विकास खंड क्षेत्र के करीब आधा दर्जन मतदान केंद्रों का सोमवार को खंड विकास अधिकारी राकेश नायक ने निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान बूथों पर बिजली, पानी, शौचालय, रैंप, सड़क, प्रसाधन समेत आवश्यक व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। कुछ स्थानों पर व्यवस्था में सुधार को लेकर दिशा-निर्देश भी दिए गए।
उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर दिव्यांग मतदाताओं की निर्वाचन प्रक्रिया में शत प्रतिशत सहभागिता सुनिश्चित करने हेतु लोक सभा सामान्य निर्वाचन क्षेत्र के स्तर पर चरणबद्ध तरीके से कार्य किया जा रहा है। इस कड़ी में मतदान केंद्रों पर दिव्यांग मतदाताओं के लिए रैंप, व्हील चेयर, परिवहन सुविधा समेत कई व्यवस्थाएं की जा रही हैं। दिव्यांग मतदाताओं की चुनाव प्रक्रिया में सहभागिता सुनिश्चित करने हेतु जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी निखिल टी फुंडे द्वारा संबंधित अधिकारियों - कर्मचारियों को निर्देशित किया गया है। जिसका अनुपालन सुनिश्चित किया जा रहा है।
लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत जनपद में मतदान की तिथि- 01 जून, 2024 की घोषणा के साथ ही लोकतंत्र के सबसे बड़े महापर्व पर चुनाव आयोग के द्वारा विशेष सुविधा प्रदान की जाएगी। इसमें विशेषकर गर्भवती महिलाओं के लिए व्यवस्था की गई है, वहीं दिव्यांग लोगों के लिए मतदान केंद्रों पर रैंप की व्यवस्था की जाएगी। दिव्यांग लोगों के लिए व्हीलचेयर होगी। साथ ही मतदान केंद्रों पर पेयजल व्यवस्था रहेगी। निरीक्षण के दौरान उन्होंने हैंडपंपों का पेयजल की गुणवत्ता भी परखी।
दिव्यांगजनों के लिए सुविधाएं
मतदान केंद्रों पर दिव्यांग मतदाताओं के लिए रैंप, व्हील चेयर, मतदान के दिन पृथक कतार समेत उचित प्रकाश व्यवस्था, पेयजल, शौचालय औऱ शेड समेत अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जायेंगी।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*