BDO चंदौली ने मीटिंग में ब्लाककर्मचारियों को दी नसीहत, इमानदारी से करो काम नहीं तो….
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले के सदर बीडीओ राहुल सागर ने ब्लॉक सभागार में कर्मियों संग विकास कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने विकास खंड क्षेत्र में सरकारी योजनाओं व परियोजनाओं की प्रगति देखी। इसमें तेजी लाते हुए विकास कार्य तेजी से कराने का निर्देश दिया। साथ ही कल्याणकारी योजनाओं को गरीबों व पात्रों तक पहुंचाने की हिदायत दी।
इस मौके पर बीडीओ साहब ने कहा कि सरकार की मंशा के अनुरूप कर्मचारी पूरी ईमानदारी के साथ कार्य करें। इसमें लापरवाही नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत में मनरेगा के कार्यों पर विशेष ध्यान दिया जाए। इससे गांव में ही लोगों को काम मिल जाएगा। इससे विकास कार्यों को भी गति मिलेगी। मनरेगा में कार्यरत मजदूरों के भुगतान में विलंब नहीं होनी चाहिए। कहा कि सरकार की ओर से गरीबों को आशियाना मुहैया कराने के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना संचालित की जा रही है। ताकि गरीब परिवारों को पक्का मकान उपलब्ध कराया जा सके। लाभार्थियों को आवंटित धनराशि के सापेक्ष निर्माण की प्रगति में सुधार लायी जाए। ग्राम सचिव व ब्लाककर्मी लाभार्थियों से सम्पर्क कर निर्माण कार्य में आने वाली दिक्कतों को दूर कराने का कार्य कराएं।
यदि कोई लाभार्थी जान-बूझकर निर्माण में लारपरवाही करता है तो उस पर कार्रवाई की जाए। कहा कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत गरीबों को शौचालय निर्माण के लिए सरकार 12 हजार रुपये सहयोग राशि दे रही है। इसके बावजूद गांवों में शौचालय निर्माण की प्रगति असंतोषजनक है। कई स्थानों पर गुणवत्ता की भी शिकायतें है। सरकार की महत्वकांक्षी योजनाओं में किसी तरह की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी।
इस मौके पर एडीओ पंचायत ब्रजेश सिंह, दिग्विजय सिंह, राजेंद्र प्रसाद, संजीव मौर्या, अमरेंद्र सिंह, चंद्रशेखर, रामाश्रय यादव, राजेश वर्मा, अब्दुल्लाह आदि उपस्थित रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*