जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

सैयदराजा शहीद स्मारक के सुंदरीकरण का और होगा विस्तार, शासन से मिली मंजूरी

अब पर्यटन विभाग को शासन से संशोधित मंजूरी के तहत कुल 1 करोड़ 91 लाख रुपए की स्वीकृति मिल चुकी है। पर्यटन अधिकारी नितिन द्विवेदी ने बताया कि निर्माण कार्य को जल्द ही दोबारा शुरू किया जाएगा।
 

 विधायक सुशील सिंह की पहल पर मिला विस्तार

1 करोड़ 91 लाख रुपए की मिली स्वीकृति

जल्द शुरू होगा शहीद स्मारक का निर्माण कार्य

चंदौली जिले के सैयदराजा में 28 अगस्त 1942 के स्वतंत्रता संग्राम में बलिदान देने वाले वीर सपूतों की स्मृति में नगर पंचायत सैयदराजा के जीटी रोड पर स्थापित शहीद स्मारक के सुंदरीकरण और विस्तार का रास्ता अब साफ हो गया है। लंबे समय से अटके इस कार्य के लिए शासन से संशोधित धनराशि की स्वीकृति मिल चुकी है।

सरकार द्वारा पहले ही स्मारक के जीर्णोद्धार के लिए 1 करोड़ 16 लाख रुपए आवंटित किए गए थे और मार्च 2024 तक निर्माण कार्य पूरा किया जाना था। लेकिन विधायक सुशील सिंह द्वारा सभागार की क्षमता बढ़ाने की मांग के चलते परियोजना में संशोधन करना पड़ा, जिससे कार्य बीच में ही ठप हो गया था।

अब पर्यटन विभाग को शासन से संशोधित मंजूरी के तहत कुल 1 करोड़ 91 लाख रुपए की स्वीकृति मिल चुकी है। पर्यटन अधिकारी नितिन द्विवेदी ने बताया कि निर्माण कार्य को जल्द ही दोबारा शुरू किया जाएगा।

शहीद स्मारक के कायाकल्प के तहत यात्री विश्राम कक्ष, महिला-पुरुष शौचालय, बाउंड्रीवाल, कैंटीन और बच्चों के लिए पार्क जैसी आधुनिक सुविधाएं विकसित की जाएंगी। यह स्थल न केवल ऐतिहासिक महत्व का केंद्र बनेगा, बल्कि स्थानीय नागरिकों और पर्यटकों के लिए भी आकर्षण का केंद्र रहेगा।

स्थानीय लोगों और जनप्रतिनिधियों की लगातार मांग के बाद अब जाकर यह उम्मीद जगी है कि वीर सपूतों की स्मृति में बना यह स्थल अपना गौरवपूर्ण रूप जल्द ही प्राप्त कर सकेगा।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*