ई-लॉटरी के माध्यम से 6 फरवरी को होगा लाभार्थियों का चयन, मिनी नन्दिनी कृषक समृद्धि योजना का मिलेगा लाभ

लाभार्थियों का 6 फरवरी को सीडीओ साहब करेंगे चयन
विकास भवन सभागार में ई-लॉटरी के माध्यम से होगा चयन
बुलाए गए हैं सारे आवेदक
चंदौली मुख्य पशुचिकित्साधिकारी डा० जे०के० चौहान ने बताया कि नन्द बाबा दुग्ध मिशन के अन्तर्गत मिनी नन्दिनी कृषक समृद्धि योजना वित्तीय वर्ष 2024-25 में जनपद का आवंटित लक्ष्य 04 है, जिसमें 20 आवेदकों के आवेदन प्राप्त हुए है, जिनका सत्यापनोपरान्त मुख्य विकास अधिकारी एस एन श्रीवास्तव की अध्यक्षता में बैठक 6 फरवरी को विकास भवन सभागार में निर्धारित किया गया है।

ई-लॉटरी के माध्यम से लाभार्थियों के चयन की कार्यवाही प्राथमिकता पर सम्पन्न कराना सुनिश्चित किया गया है। उक्त के कम में सभी आवेदकों को सूचित किया जाता है कि 6 फ़रवरी को विकास भवन सभागार में उपस्थित होकर चयन प्रकिया में भाग लेना सुनिश्चित करें।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*