BDO राहुल सागर के नेतृत्व में चलाया गया बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले के सदर ब्लाक में गुरुवार को बीडीओ राहुल सागर के नेतृत्व में गुरुवार को बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान चलाया गया। इस दौरान महिला कल्याण अधिकारी दीक्षा अग्रहरि ने महिलाओं को जागरूक किया। साथ ही ब्लाक में मौजूद महिलाओं में सरकारी योजनाओं से जुड़ी पम्फलेट बांटा।
इस दौरान उन्होंने कहा कि यदि घर में बालिका का जन्म हो तो खुशी व उत्सव मनाएं, क्योंकि आज के परिवेश में लड़कियां, लड़कों से कम नहीं है। आज हम सभी को अपनी बेटियों को गर्व करने की जरूरत है और उन्हें पराया धन की मानसिकता को बदलनी होगी। कहा कि समाज में फैली बाल विवाह व दहेज प्रथा की कुरीतियों को जमकर विरोध करें। अभिभावक अपनी बालिकाओं को शिक्षित करने के लिए उनका दाखिला स्कूलों में कराएं और उन्हें उच्च शिक्षा देकर एक बेहतर नागरिक बनाने में अपना योगदान दें।
साथ ही कहा कि लिंग चयन की किसी भी घटना की सूचना जिला प्रशासन को दें। अपने पास-पड़ोस में महिलाओं व लड़कियों के लिए सुरक्षित व हिंसामुक्त वातावरण कायम करने में सहयोग देंगे। इस दौरान समाज कल्याण अधिकारी आरके सिंह, समीक्षा अधिकारी किशन वर्मा, रागिनी सिंह, अभिषेक सिंह आदि उपस्थित रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*