जिला कलेक्ट्रेट में मनाया गया दानवीर भामाशाह का जन्मदिवस, प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित
दानवीर भामाशाह के जन्मदिवस पर सम्मान
जानिए किनको मिला सम्मान
टैक्स पेयर्स को सम्मानित करने की पहल
चंदौली जिले में रविवार को दिनांक 29 जून 2024 दानवीर भामाशाह के जन्मदिवस पर उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा व्यापारी कल्याण दिवस का आयोजन प्रथम बार जिला कलेक्ट्रेट चंदौली में संपन्न हुआ।
बताते चलें कि इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिलाधिकारी चंदौली एवं मुख्य विकास अधिकारी चंदौली जिला उद्योग अधिकारी चंदौली रहे। पूरे जिले से 15 लोगों को जो सरकार को ज्यादा टैक्स दिए हैं। उद्योग धंधे लगाए हैं। व्यापारी वर्ग से आते हैं। उन लोगों को प्रशस्ति पत्र के साथ मोमेंटो देकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम के दौरान प्रकाश डालते हुए कहा कि दानवीर भामाशाह का जन्म राजस्थान के मेवाड़ राज्य में दिनांक 29.06.1547 को जैन परिवार में हुआ था। भामाशाह मेवाड़ के राजा महाराणा प्रताप के मित्र, सहयोगी व विश्वासपात्र सलाहकार थे। उन्होंने मात्रभूमि की रक्षा के लिए महाराणा प्रताप का सब खत्म हो जाने के बाद भी उनके लक्ष्य को सर्वोपरि मानते हुए अपनी संपूर्ण धन संपदा अर्पित कर दी। वे बेमिसाल व त्यागी पुरुष थे। आत्म सम्मान व त्याग की यही भावना उनके स्वदेश धर्म व संस्कृत की रक्षा करने वाले देशभक्त के रूप में शिखर पर स्थापित करती है।
राज्य सरकार, उत्तर प्रदेश द्वारा दानवीर भामाशाह के जन्मदिवस पर दिनांक 29.06.2024 को व्यापारी कल्याण दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया गया जिसके क्रम में जनपद में राज्य कर विभाग जो कि कार्यक्रम का नोडल विभाग था, इसके अतिरिक्त जिला उद्योग केन्द्र, खादी ग्रामोद्योग, सूचना व संस्कृति / पर्यटन विभाग जिला प्रशासन के सहयोग से उक्त कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें कपड़े, जरदोजी, नमकीन आदि का स्टाल लगाया गया।
सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंतर्गत श्री मंगल यादव व पार्टी द्वारा लोक गीत का प्रस्तुतीकरण संस्कृति विभाग द्वारा किया गया। उक्त के अतिरिक्त विभिन्न विभागों द्वारा व्यापारियों के कल्याण के लिए राज्य सरकार द्वारा संचालित की जा रही योजनाओं व उसके लाभों से अवगत कराया गया।
आयोजन के उपरांत राज्य कर विभाग के जनपद में वित्तीय वर्ष 2023-24 में सबसे ज्यादा जीएसटी कर का भुगतान करने वाले तीन व्यापारियों को प्रशस्ति पत्र व मोमेंटो से सम्मानित किया गया। जिसमें सबसे ज्यादा कर जमा किए जाने वाले व्यापारी श्री गोविन्द सेल्स कार्पोरेशन (599.35 लाख ) श्री इनवेस्टिंग डैडी इनवेस्टमेंट एडवाइजर (186.38 लाख) श्री एस०बी०सी० मिनरल्स प्रा०लि० ( 89.87 लाख) पाए गए। इसके अतिरिक्त जिला उद्योग केन्द्र द्वारा 11 विभिन्न व्यापारियों को विभिन्न क्षेत्रों में सर्वाधिक इनवेस्टमेंट किए जाने के उपलक्ष्य में मोमेंटो देकर पुरस्कृत किया गया।
इसी क्रम में चंदौली हॉस्पिटल चंदौली एवं एमडी कॉलेज ऑफ फार्मेसी के प्रबंध निदेशक डॉ. बृजेश कुमार वर्मा को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर डिप्टी कमिश्नर, राज्य कर, डिप्टी कमिश्नर, उद्योग, जिला पर्यटन अधिकारी, खादी ग्रामोद्योग अधिकारी, उद्योग मंडल के पदाधिकारी सहित अन्य उद्यमी उपस्थित रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*