अस्पताल से दवा लेकर जा रहे भरत मौर्या की सड़क हादसे में मौत, कंटेनर ड्राइवर अरेस्ट
बाइक व कंटेनर में हुयी टक्कर
नेशनल हाइवे पर मंडी के पास हुआ हादसा
सदर कोतवाली के सिरसी गांव निवासी भरत मौर्या की मौत
कंटेनर पुलिस के कब्जे में
चंदौली जनपद के सदर कोतवाली क्षेत्र के माधोपुर नवीन मंडी के समीप नेशनल हाइवे पर एक कंटेनर ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार एक व्यक्ति के दर्दनाक मौत हो गई है। मृतक दवा लेने के लिए जिला अस्पताल में आया हुआ था। दवा लेने के बाद जब वह वापस जा रहा था, तभी हादसा हो गया।
आपको बता दें कि सदर कोतवाली के सिरसी गांव निवासी भरत मौर्य (36 वर्ष) जिला अस्पताल से दवाई लेकर अपने घर जा रहे थे। तभी तेज रफ्तार से आ रही नियंत्रित कंटेनर ने बाइक सवार भारत मौर्य को टक्कर मार दी। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि दोनों की टक्कर इतनी जोरदार थी कि मृतक के शरीर के चीथड़े उड़ गए।
घटना की जानकारी लगते ही मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी राजीव सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल की मोर्चरी में भिजवा दिया।
वहीं घटना की सूचना मिलते ही परिजन भी मौके पर पहुंच गए। वहां लोगों ने बताया कि मृतक भरत मौर्या भाइयों में दूसरे नंबर पर था। उसकी मृत्यु से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।
मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी राजीव सिंह ने बताया कि हादसे को अंजाम देने वाले कंटेनर के चालक व खलासी को हिरासत में लेकर विधिक कार्रवाई की जा रही है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*