जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

भरत मिलाप और राम के राज्याभिषेक के साथ रामलीला प्रेमी हुए हर्षित ​​​​​​​

सैयदराजा नगर पंचायत स्थित रामलीला प्रांगण (शिवानगर) में चल रहे रामलीला के अंतिम दिवस बुधवार की निशा भरत मिलाप और श्री राम राज्याभिषेक के दृश्य का भव्य सजीव मंचन कलाकारों ने किया
 

सैयदराजा नगर पंचायत में रामलीला

रामलीला मैदान में उमड़ी लोगों की भीड़

चारों भाइयों का मिलन देख दर्शक हुए भाव विह्वल

 

चंदौली जिले में सैयदराजा नगर पंचायत स्थित रामलीला प्रांगण (शिवानगर) में चल रहे रामलीला के अंतिम दिवस बुधवार की निशा भरत मिलाप और श्री राम राज्याभिषेक के दृश्य का भव्य सजीव मंचन कलाकारों ने किया, जिसमें राम लक्ष्मण भरत शत्रुघ्न चारों भाइयों का मिलन देख दर्शक भाव विह्वल हो उठे । 

लीला का आरंभ लंका विजय के बाद हनुमान जी द्वारा माता सीता और श्री राम की अयोध्या पहुंचने की सूचना देने के साथ होता है । कुछ देर बाद श्री राम माता सीता और लक्ष्मण के साथ पुष्पक विमान से अयोध्या पहुंचते हैं । भगवान राम के आने की सूचना पर भरत ए वं शत्रुघ्न साष्टांग लेट कर श्री राम की प्रतीक्षा करते हैं । श्री राम लक्ष्मण सजल नैनो से बाहें पसारकर दौड़ पङते हैं । भरत शत्रुघ्न को जब उन्होंने उठाकर गले लगाया तो लोग भाव विह्वल हो उठे । गुरु वशिष्ठ श्री राम का राज्याभिषेक करते हैं। और उन्हें राजगद्दी पर बैठातें हैं । इसी के साथ नगर की 131वें रामलीला मंचन का समापन हो गया । 

इस मौके पर श्री रामलीला समिति के पदाधिकारियों ने श्रीराम जी का तिलक कर आरती उतारीं । तत्पश्चात प्रसाद वितरण किया गया । नगर तथा आसपास के गांव से आए हुए रामलीला प्रेमी  भक्तगण श्री राम भगवान की आरती पूजा कर अपने को धन्य समझ रहे थे । 

bharat milap in ramleela

इस अवसर पर रामलीला समिति के रविंद्र जायसवाल, कामाख्या केशरी , पन्नालाल केशरी, काली मंदिर के प्रख्यात पं0 जवाहर पाण्डेय, प्रबंधक  सुशील कुमार शर्मा, वीरेंद्र सिंह भोले,शांक पाण्डेय,  मोहन मद्धेशिया, अंकित जायसवाल, चंद्रभान सेठ आदि उपस्थित रहे ।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*