जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

भारत स्काउट और गाइड में उत्तर प्रदेश का स्वर्णिम काल, बांटे गए पुरस्कार

भारत स्काउट और गाइड उत्तर प्रदेश की प्रादेशिक परिषद की बैठक का आयोजन प्रादेशिक मुख्यालय के तत्वाधान में दिनांक 22 सितम्बर 2024 उत्तर प्रदेश  कौशल विकाश मिशन, आईटीआई कैम्पस में आयोजित किया गया।
 

भारत स्काउट और गाइड की मीटिंग

प्रादेशिक परिषद की बैठक एवं पुरस्कार समारोह का आयोजन

चंदौली की टीम ने भी की शिरकत 

 

भारत स्काउट और गाइड उत्तर प्रदेश की प्रादेशिक परिषद की बैठक का आयोजन प्रादेशिक मुख्यालय के तत्वाधान में दिनांक 22 सितम्बर 2024 उत्तर प्रदेश  कौशल विकाश मिशन, आईटीआई कैम्पस में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में कई लोगों की मौजूदगी में चंदौली जनपद के लोगों को भी प्री-ए.एल.टी प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।

 कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के अध्यक्ष और योगी सरकार के पूर्व जलशक्ति मंत्री  डॉ महेन्द्र सिंह ने की थी। इस अवसर पर प्रादेशिक मुख्यायुक्त डॉ.  प्रभात कुमार ने  प्रादेशिक परिषद में पूरे प्रदेश से आये हुये लगभग 220 प्रतिभागियों को संबोधित करते हुये कहा कि स्काउट-गाइड संस्था अध्यक्ष डॉ. महेंद्र सिंह जी के निर्देशन में अनवरत प्रगति की ओर अग्रसर है और उन्होंने पांच वर्षों की उपलब्धियों से सदन को अवगत कराया और बताया कि इस दौरान कौन-कौन से महत्वपूर्ण काम किए गए।  

Bharat Scouts and Guides Regional Council meeting

पुरस्कार वितरण कार्यक्रम की श्रृंखला में सबसे पहले सर्वोत्तम कैडेट रैली के प्रतिभागियों को पुरूस्कृत किया गया। साथ ही साथ बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता एवं सर्वोत्तम जनपद रैली के विजेताओं को भी पुरूस्कृत किया गया। कार्यक्रम में गत वर्ष में हिमालय वुड बैज, प्री एएलटी एवं एएलटी कोर्स को सफलता प्राप्त करने वाले ट्रेनर्स को पार्चमेंट एवं प्रमाण पत्र वितरित किये गये।

Bharat Scouts and Guides Regional Council meeting

इस दौरान उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन भवन लखनऊ में आयोजित प्रादेशिक परिषद की बैठक में पूर्व जल शक्ति मंत्री, एमएलसी एवं प्रादेशिक अध्यक्ष भारत स्काउट और गाइड उत्तर प्रदेश डॉ. महेंद्र सिंह के साथ प्रादेशिक मुख्यायुक्त उत्तर प्रदेश, आई.ए.एस.डॉ.प्रभात कुमार समेत कई लोगों की मौजूदगी में चंदौली जनपद के लोगों को भी प्री-ए.एल.टी प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*