जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

भारतीय किसान दल की बैठक हुई संम्पन्न, इस विषय पर हुई चर्चा

 

चंदौली जिले में भारतीय किसान दल की बैठक शनिवार को सरेसर गांव स्थित जिला अध्यक्ष परशुराम विश्वकर्मा के आवास पर आयोजित की गई। इसमें 12 सितंबर को रविंद्रालय लखनऊ में भव्य रुप से सम्राट अशोक की जयंती मनाने का आह्वान किया गया है।


राष्ट्रीय अध्यक्ष महेंद्र यादव ने कहा कि जयंती के अवसर पर 42 घटक दल शामिल होकर भव्य रुप से कार्यक्रम को सफल बनाने का काम करेंगे। इसके उपरांत उत्तर प्रदेश सरकार मैं महंगाई,भ्रष्टाचार, बेरोजगारी,असमानता, गलत कृषि नीतियों आदि के विरोध में हुंकार भरने का काम करेंगे। सफल कार्यक्रम के बाद पूरे प्रदेश में व्यवस्था परिवर्तन महागठबंधन यात्रा का शुभारंभ सरेसर गांव से किया जाएगा। इसमें महागठबंधन का मूल उद्देश्य मूल निवासी के मूल अधिकार के साथ संविधान बचाओ देश बचाओ रहेगा। 


इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष सुरेश पाल,राष्ट्रीय महासचिव राजेंद्र यादव,जिला अध्यक्ष परशुराम विश्वकर्मा,राजनाथ यादव आदि लोग मौजूद रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*