चंद्रशेखर रावण पर हमले के विरोध में चंदौली में प्रदर्शन, भीम आर्मी ने प्रशासन को सौंपा ज्ञापन

मथुरा हमले के खिलाफ चंदौली में भीम आर्मी का प्रदर्शन
भीम आर्मी ने जिला प्रशासन को सौंपा ज्ञापन
जल्द कार्रवाई न होने पर आंदोलन की दी चेतावनी
मथुरा में आजाद समाज पार्टी (भीम आर्मी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और नगीना से सांसद चंद्रशेखर रावण पर हुए हमले के विरोध में सोमवार को भीम आर्मी कार्यकर्ताओं ने चंदौली कलेक्ट्रेट पर जोरदार प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपते हुए हमलावरों की गिरफ्तारी और चंद्रशेखर की सुरक्षा बढ़ाने की मांग की।

आपको बता दें कि पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष शैलेश कुमार ने प्रदेश की कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि पुलिस अब तक हमलावरों की पहचान करने में विफल रही है। उन्होंने चंद्रशेखर की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने की मांग की। उन्होंने इस हमले को साजिश करार देते हुए कहा कि चंद्रशेखर समाज के वंचित और शोषित तबके की आवाज हैं, वे हर मुद्दे पर अंतिम व्यक्ति के अधिकारों की बात करते हैं। इसलिए उन पर हमला किया गया।
प्रदर्शन में शामिल कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी कि अगर जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो बड़े स्तर पर आंदोलन किया जाएगा।
इस दौरान नंदन कुमार, अभिषेक चौधरी, अंबिका कुमार, सोहन भारती समेत कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*