BJP के लोकसभा उम्मीदवार पुरुषोत्तम रूपाला पर मुकदमा दर्ज कराने की मांग, ASP को सौंपा ज्ञापन
शिकायत का पत्र देने पहुंचे भूपेंद्र प्रताप सिंह
गुजरात में चुनाव के दौरान क्षत्रिय समाज पर अभद्र टिप्पणी
केंद्रीय मंत्री पुरुषोत्तम रूपाला पर मुकदमा दर्ज करने की मांग
चंदौली जिले में अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा (युवा) के कार्यवाहक प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र प्रताप सिंह ने सोमवार को पुलिस लाइन में अपर पुलिस अक्षीक्षक विनय कुमार सिंह से मुलाकात करके गुजरात में क्षत्रिय समाज पर की गयी कथित टिप्पणी को लेकर केंद्रीय मंत्री पुरुषोत्तम रूपाला के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने की मांग की। उन्होंने गुजरात के राजकोट से भाजपा के लोकसभा उम्मीदवार पुरुषोत्तम रूपाला के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के लिए अपना ज्ञापन भी सौंपा।
प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि एक कार्यक्रम के दौरान पुरूषोत्तम रूपाला के द्वारा क्षत्रिय समाज को लेकर अशोभनीय टिप्पणी किया गया था। जिसके बाद से क्षत्रिय समाज के लोग आक्रोशित हैं। समाज को बांटने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जरूरत हैं।
वहीं भूपेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि क्षत्रिय समाज हमेशा त्याग और संघर्षों का प्रतीक रहा हैं। इस समाज के लोगों ने खुद की बलि देकर भी दूसरों की रक्षा करने का कार्य किया। लेकिन अब कुछ नेताओं को क्षत्रिय समाज में बुराई दिखने लगी हैं। इसीलिए वो अपने भड़काऊ बयानों से समाज को बांटने का कार्य कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि गुजरात के राजकोट से भाजपा के उम्मीदवार पुरूषोत्तम रूपाला के द्वारा एक सार्वजनिक कार्यक्रम के दौरान क्षत्रिय समाज को लेकर अशोभनीय टिप्पणी किया गया। इसके बाद से क्षत्रिय समाज के लोगों ने उनके खिलाफ आक्रोश बढ़ता जा रहा हैं। इस मामले में भाजपा के किसी बड़े नेता का बयान सामने नहीं आया हैं। भाजपा के लोगों के मौन रहने के पीछे भी कोई राज हो सकता हैं।
उन्होने कहा कि क्षत्रिय समाज के लोग इस प्रकरण को लेकर चुप्प नहीं रहेंगे। अगर पुलिस के द्वारा भाजपा नेता के खिलाफ मुकदमा दर्ज नहीं किया तो क्षत्रिय समाज के लोग कोर्ट में आवेदन करके मुकदमा दर्ज कराएंगे। इस दौरान संजय सिंह, अजीत प्रताप सिंह आदि मौजूद रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*