जब! प्राइमरी स्कूल के बाउंड्री वॉल में निकला जहरीला सांप, ग्रामीणों में दहशत का माहौल
आप इस फोटो में देख सकते हैं कि ये जहरीला सांप लगभग 5 फुट बड़ा और बहुत ही खतरनाक है जिसको लेकर की आसपास के लोगों में दहसत का माहौल व्याप्त रहा ।
सावन के महीने में सांप को नहीं मारते हैं लोग
काफ़ी मशक्कत के बाद सपरे ने पकड़ा
बाद में दूर ले जाकर खाली खेत में छोड़ा
देखें कितना बड़ा था सांप
चन्दौली जिले के जिला मुख्यालय स्थित पुरवा तालुका चकिया गांव में निर्माधीन बाउंड्री वॉल के एक गड्ढे में विशाल जहरीला सांप के निकलने से गांव में अपर टपरी व दहशत का माहौल बन गया।
इसे भी पढ़े...मुग़लसराय इलाके की टिफिन चाचा में कैसे भिड़े जिलाध्यक्ष और भाजपा विधायक, देख लीजिए वीडियो
बताते चले कि पुरानी बाउंड्री वालों को तोड़कर नए सिरे से प्राथमिक विद्यालय पुरवा तालुका चकिया का निर्माण कराया जा रहा था निर्माण के दौरान रखे हुए पुराने ईट में एक बहुत विशाल जहरीला सर्प निकल गया जो कि देखते ही देखते शौचालय की बनी पाइप में घुस गया, जिस पर वहां पर उपस्थित राज मिस्त्री और वर्करों के द्वारा किसी तरह से सांप को पाइप से बाहर निकला गया और उसको बाहर खेत की तरफ रखा गया तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली।
आप इस फोटो में देख सकते हैं कि ये जहरीला सांप लगभग 5 फुट बड़ा और बहुत ही खतरनाक है जिसको लेकर की आसपास के लोगों में दहसत का माहौल व्याप्त रहा ।
वहीं पर कुछ लोग इसको धार्मिक दृष्टिकोण से देखते हुए बोल रहे थे कि इस समय सावन का महीना चल रहा है.. हो ना हो साक्षात महादेव का ही आगमन हो गया है। इसलिए इस सर्प को मारने से लोगों ने मना कर दिया।अंततः उस सर्प को सपेरे ने पकड़ कर थोड़ी दूर नदी के करीब छोड़ दिया। तब जाकर गांव वालों ने राहत की सांस ली।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*