चंधासी कोल मंडी की बदहाली दूर करने के लिए बिहार के मंत्री करेंगे पहल
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले की चंधासी कोल मंडी में देर रात बिहार के कैबिनेट मंत्री जमा खान का नियाज खान के नेतृत्व में कोल व्यापारियों ने माल्यार्पण कर स्वागत किया। इस दौरान मंडी की समस्याओं की जानकारी दी। कैबिनेट मंत्री ने यूपी सरकार से वार्ता कर समस्या दूर कराने की बात कहीं।
कैबिनेट मंत्री जमा खान ने कहा कि एशिया की सबसे बड़ी कोल मंडी चंधासी में बिहार के 70 प्रतिशत मजदूर और कोल व्यापारी पिछले कई वर्षों से अपनी जीविकोपार्जन में लगे हैं। यहां केवल यूपी के ही नहीं बिहार व झारखंडे के भी मजदूर काम करते हैं।
साथ ही बताया बिहार के चैनपुर विधानसभा से लगभग एक लाख वोट पाकर मैं विधायक बना हूं और उस विधानसभा के सैकड़ों मजदूर कोयला मंडी में कार्यरत हैं। चुनाव के दौरान इन लोगों के सहयोग को भुलाया नहीं जा सकता है। इनकी समस्याओं को दूर कराने के लिए यूपी सरकार से वार्ता कर हल कराऊंगा।
प्रमुख कोल व्यवसायी नियाज अहमद ने मंत्री से शिकायत करते हुए कहा कि मंडी में कई प्रदेशों से कोयले का आयात निर्यात होता है। लेकिन कोयला लेकर आने वाले चालकों को बेवजह ऑनलाइन चालान काट दिया जा रहा है। वही मंडी से लाखों राजस्व अर्जन करने के बाद शासन प्रशासन समस्याओं को लेकर गंभीर नहीं है। सड़क मरम्मत न होने के कारण गड्डे में तब्दील हो गई है।
इस दौरान मंत्री ने सभी समस्याओं को दूर कराने का आश्वासन दिया। इसमें केशर सिंह कुशवाहा, अशोक कुमार, देश दीपक मित्तल, हाजी सिराजुद्दीन, अब्दुल हमीद, हरबंश सिंह, श्यामराज पटेल, परवेज अहमद, हंसराज, वकार अहमद, इरफान खान, नारायण सिंह, राकेश मौर्या आदि उपस्थित रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*