जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

डॉ. गौतम त्रिपाठी ने किया बिहार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मोहम्मद जमा खान का उपचार व स्वागत

मुख्यालय पर स्थित सूर्या हॉस्पिटल व ट्रॉमा सेंटर पर बिहार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मोहम्मद जमा खान अचानक जा पहुंचे और स्वास्थ्य संबंधी चर्चा करने के लिए हॉस्पिटल के डॉक्टर डॉ गौतम त्रिपाठी से मुलाकात की। 

 

डॉ. गौतम त्रिपाठी

अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मोहम्मद जमा खान

चंदौली जिला मुख्यालय पर स्थित सूर्या हॉस्पिटल व ट्रॉमा सेंटर पर बिहार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मोहम्मद जमा खान अचानक जा पहुंचे और स्वास्थ्य संबंधी चर्चा करने के लिए हॉस्पिटल के डॉक्टर डॉ गौतम त्रिपाठी से मुलाकात की। 


बताते चलें कि जिला मुख्यालय डीएम कार्यालय के पास स्थित सूर्या हॉस्पिटल एवं ट्रॉमा सेंटर पर अचानक बिहार सरकार के अल्पसंख्यक मंत्री मोहम्मद जमा खान का काफिला रुका तो लोग पहले दंग रह गए और तरह तरह की बातें करने लगे, लेकिन जब मंत्री खुद ही उतरकर हॉस्पिटल में गए तो पता चला कि बिहार सरकार के मंत्री किसी कार्यवश यहां पहुंचे हैं।

बाद में पता चला कि मंत्री जी बीएचयू से पढ़कर चिकित्सा सेवा में आने वाले डॉ गौतम त्रिपाठी का नाम व काम सुनकर सूर्या हॉस्पिटल व ट्रॉमा सेंटर पर आ पहुंचे हैं। बताया जा रहा है कि वह अपनी स्वास्थ्य समस्याओं का निराकरण कराने के लिए खुद ही डॉक्टर से मिलने चले आए हैं।


मौके पर डॉ. गौतम त्रिपाठी से मिलकर अपनी सारी बातें बताने लगे और उन्होंने कहा कि मेरे कुछ स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं थी, जिसके बारे में आपके उपचार को लेकर बिहार में चर्चा हो रही है। इसी कारण आज इलाज के लिए चल कर खुद डॉ गौतम त्रिपाठी के पास आना पड़ा। जब यह ज्ञात हुआ कि डॉ गौतम त्रिपाठी बीएचयू से पढ़े हुए डॉक्टर हैं, तो आपसे मिलने की मेरी इच्छा प्रबल थी। इसलिए आज मिलकर अपनी समस्या का समाधान कराने आया हूं। मोहम्मद जमा खान ने बताया कि वह भी बीएचयू से अपनी पढ़ायी की है।

 इन सब बातों को जानने के बाद डॉ गौतम त्रिपाठी ने मंत्री को सम्मान देते हुए उन्हें पहले तो माल्यार्पण किया और उन्हें स्मृति चिन्ह देकर अपने विश्वविद्यालय के सीनियर जैसा मानकर उनकी समस्याओं का समाधान करने की बात कही। साथ ही कहा कि यदि हमारे लायक कोई सेवा होगी तो आप जरूर याद करिएगा।

 इस दौरान मंत्री के काफिले के लोग एवं अन्य पुलिसकर्मी मौके पर मौजूद रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*