जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

सैयदराजा क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में नहीं मिल रही बिजली, मनमानी कटौती से परेशान हैं लोग ​​​​​​​

चंदौली जिले के सैयदराजा क्षेत्र की बिजली आपूर्ति व्यवस्था सुधारने का नाम ही नहीं ले रही है। वहां पर बिजली न रहने की समस्या हमेशा बनी रहती है। नियमित रूप से सप्लाई न होने के कारण सुबह शाम उपभोक्ता परेशान हो रहे हैं
 

देख लीजिए विधायक सुशील सिंह जी

आपके इलाके में बिजली की है बड़ी समस्या

इन गांवों को कायदे से नहीं मिल रही है बिजली

 

चंदौली जिले के सैयदराजा क्षेत्र की बिजली आपूर्ति व्यवस्था सुधारने का नाम ही नहीं ले रही है। वहां पर बिजली न रहने की समस्या हमेशा बनी रहती है। नियमित रूप से सप्लाई न होने के कारण सुबह शाम उपभोक्ता परेशान हो रहे हैं, जिसे लेकर सैयदराजा क्षेत्र के ग्रामीणों ने बिजली आपूर्ति की मांग उठाई है। साथ ही साथ विधायक सुशील सिंह से मामले में मदद करने को कहा है, ताकि बिजली सप्लाई को ठीक कराया जा सके।

उपभोक्ताओं का कहना है कि सुबह खेदाई नारायनपुर गांव के पास दो इंसुलेटर पंचर हो गया शिकायत के बाद बिजली कर्मियों को ठीक करने में पूरा दिन लग गया । सुबह से शाम तक बिजली आपूर्ति नहीं होने के कारण दिन भर लोगों को पानी के संकट से जूझना पड़ा । शाम को जब बिजली आई तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली। इसमें भी मनमानी कटौती हो रही है। जिससे बगही उपकेंद्र से क्षेत्र के तेजोपुर, मानिकपुर, भुजना, सोगाईं, खेदाई नारायनपुर, प्रीतमपुर, बगहीं, कुम्भापुर आदि दो दर्जन से अधिक गांव की आपूर्ति मनमाने तरीके से हो रही है।

ग्रामीणों के अनुसार इस माह में लागू रोस्टर के अनुसार सुबह 11:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक और शाम 4:00 बजे से रात भर बिजली आपूर्ति की व्यवस्था है लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है आपूर्ति के समय भी कई बार कटौती की जा रही है।

इस संबंध में जेई उपेंद्र पटेल ने बताया कि इंसुलेटर में खराबी के चलते गुरुवार को बिजली आपूर्ति में दिक्कत आई थी वही उपकेंद्र से रोस्टर के हिसाब से सप्लाई दी जा रही है । ग्रामीणों की जो समस्याएं हैं उसका समाधान भी जल्द कराया जाएगा।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*