जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

ADM ने विद्युत उपभोक्ताओं की पहचान एवं समाधान पखवाड़ा वैन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

 केवाईसी को पूर्ण कराने के साथ ही साथ आवश्यक हो तो टोल फ्री नंबर 1912 पर संपर्क करके अपनी समस्याओं का समाधान कर सकते हैं।
 

KYC के माध्यम से विद्युत उपभोक्ताओं को जानने का लक्ष्य

समाधान पकवाड़े में होगा समस्याओं का निस्तारण

अधीक्षण अभियंता विद्युत विभाग ने किया अभियान का शुभारंभ

चंदौली जिले के डीएम कार्यालय स्थित पावर हाउस पर अधिशासी अभियंता वितरण विभाग प्रखंड प्रथम के मौजूदगी में विद्युत उपभोक्ता पहचान व समाधान पखवारा 1 से 15 फरवरी तक मनाए जाने के प्रचार वाहन का अपर जिलाधिकारी उमेश कुमार मिश्रा के हाथों हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।

बता दें कि डीएम कार्यालय परिसर में बने पावर हाउस पर आज विद्युत उपभोक्ता पहचान एवं समाधान पखवारे का शुभारंभ करते हुए प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर अपर  जिला अधिकारी उमेश कुमार मिश्रा ने रवाना किया। 

Bijali Vibhag
  
इस दौरान अरुण कुमार श्रीवास्तव, अधीक्षण अभियंता वितरण विद्युत विभाग खंड प्रथम के साथ ही अधिशासी अभियंता प्रमोद कुमार गुप्ता के अधिकारी गण उपस्थित रहे। इस प्रचार वाहन के माध्यम से विद्युत विभाग के उपभोक्ताओं को प्रेरित करने तथा केवाईसी के सेवाओं से विद्युत विभाग की सारी जानकारियां सरलता से प्राप्त करने के लिए 1 फरवरी से 15 फरवरी तक पहचान व समाधान पखवाड़ा चलाने का कार्य किया जा रहा है। जिसमें भुगतान न होने पर विद्युत विच्छेदन की जानकारी,  बिल की समस्त जानकारी, बिल भुगतान में सुविधा ,शिकायतों का त्वरित निस्तारण ,विभागीय योजनाओं एवं कैंप की जानकारी तथा विद्युत बाधित होने की भी जानकारी इस केवाईसी के माध्यम से प्रदान की  जाएंगी ।

वही इस संबंध में अधीक्षण अभियंता अरुण कुमार श्रीवास्तव  द्वारा बताया गया कि केवाईसी को स्वयं करने के लिए उन्हें उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड के वेबसाइट पर जाकर www.upenergy.in पर सर्विस रिक्वेस्ट के अंतर्गत मोबाइल अंडर एंड ईमेल अपडेशन टाइप में जाकर मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी भरकर कर सकते हैं  या निकटतम विभागीय कार्यालय पर जाकर अपनी सारी जानकारी दें सकते हैं।

Bijali Vibhag

 केवाईसी को पूर्ण कराने के साथ ही साथ आवश्यक हो तो टोल फ्री नंबर 1912 पर संपर्क करके अपनी समस्याओं का समाधान कर सकते हैं। वहीं उन्होंने यह भी बताया कि हमारे सम्मानित सभी उपभोक्ताओं से निवेदन है कि विद्युत का उपयोग करते हैं तो संयोजन अवश्य लीजिए। आपका बिल इकट्ठा ना हो इसके लिए केवाईसी करके भुगतान कीजिए ताकि आपकी विद्युत कभी भी बाधित न हो सके।

अधिशासी अभियंता प्रमोद कुमार गुप्ता  वितरण विद्युत विभाग ने बताया कि नियमित बिजली का बिल भुगतान करने वाले उपभोक्ताओं को सरकार द्वारा छूट प्रदान की जा रही है। उसका भी लाभ लेने के लिए सम्मानित उपभोक्ता नियमित अपने बिजली का बिल भुगतान कर इस छूट का अवसर प्राप्त कर सकते हैं। 

इस दौरान राजू, दयानंद त्रिपाठी, दीपक सिंह, राज कुमार, जसवंत, जयप्रकाश, भुनेश्वर, नरेंद्र, शशिकांत, कमलाकांत, सुदर्शन शर्मा सहित अन्य विभागीय अधिकारी इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*