जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

तेज रफ्तार बाइक डिवाइडर से टकरायी, ट्रॉमा सेंटर पहुंचे निखिल और नीलेश ​​​​​​​

जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद  दोनों घायलों की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें वाराणसी ट्रॉमा सेंटर के लिए रेफर कर दिया है।
 

चंदौली में भीषण सड़क हादसा

NH-19 पर बाइक सवार डिवाइडर से टकराए

दोनों की हालत गंभीर देख भेजा ट्रॉमा सेंटर 

जनपद चंदौली के सदर कोतवाली क्षेत्र में स्थित नेशनल हाईवे-19 (NH-19) पर मंगलवार को एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना हो गई, जिसमें बिहार के रहने वाले दोनों बाइक सवार युवक घायल हो गए हैं। दोनों को हालत गंभीर होने पर प्राथमिक इलाज के बाद ट्रॉमा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया है।

जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि वाराणसी से बिहार की ओर जा रहे एक बाइक पर सवार दो लोग तेजी से बाइक से जा रहे थे। तेज रफ्तार होने से वे अचानक अनियंत्रित हो गए और डिवाइडर से जा टकराए।

एक युवक उछलकर सर्विस रोड पर गिरा
लोगों ने बताया कि टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवारों में से एक व्यक्ति उछलकर हाईवे से सर्विस रोड पर जा गिरा और बुरी तरह से घायल हो गया। इस हादसे में बाइक चला रहा दूसरा युवक भी घायल हुआ है।

मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए एम्बुलेंस की मदद से दोनों घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया। घायलों की पहचान बिहार के मोहनिया निवासी निखिल (18 वर्ष) और निलेश (40 वर्ष) के रूप में हुई है।

हालत गंभीर, वाराणसी ट्रॉमा सेंटर रेफर
जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद  दोनों घायलों की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें वाराणसी ट्रॉमा सेंटर के लिए रेफर कर दिया है।

Tags

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*