जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

कुत्ते से टकराई बाईक,अधेड़ गिरकर बेहोस

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show चन्दौली जिले के धीना थाना क्षेत्र के महूजी गांव में रामराज यादव जमानिया गाजीपुर निवासी अपने निजी कार्य के लिए कमालपुर कस्बा से वापस घर लौटते समय महूजी गांव के पास गाजीपुर चन्दौली लगे पुलिस बैरियर के पास अचानक सड़क पर कुत्ता से रामराज यादव की बाईक टकरा गई । जिससे रामराज के सिर में
 
कुत्ते से टकराई बाईक,अधेड़ गिरकर बेहोस

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show

चन्दौली जिले के धीना थाना क्षेत्र के महूजी गांव में रामराज यादव जमानिया गाजीपुर निवासी अपने निजी कार्य के लिए कमालपुर कस्बा से वापस घर लौटते समय महूजी गांव के पास गाजीपुर चन्दौली लगे पुलिस बैरियर के पास अचानक सड़क पर कुत्ता से रामराज यादव की बाईक टकरा गई ।

जिससे रामराज के सिर में गम्भीर चोट लगने के कारण घटनास्थल पर बिहोश हो गया और  जहाँ कुछ ही दूरी पर सिपाही दिनेश निषाद का घर है बाइक गिरने के आवाज मिलते ही घटनास्थल पर पहुँच गया देखा राहगीर गिरकर  बेहोश पड़ा है।

  ग्रामीणों की मदद से जमानिया स्थित निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया रामराज यादव को होश आने पर अपने परिजनों को पाकिट में रखा आधारकार्ड 6810 रुपया घटनास्थल पर गिरा  बताया गया ।  जिससे परिजनों ने फोन कर सिपाही दिनेश निसाद को अवगत कराया ।

मौके पर दुर्धटना स्थल पर आधार और पैसा पड़ा मिला जिसको सुबह होते ही सिपाही दिनेश निषाद रामराज यादव के घर पहुचाया जब सिपाही से पूछा गया तो बताया कि मैंने समाजवादी विधायक सुभाष पसाई से लोगो की मदद करने की प्रेरणा पाई है मैं अभी भी सपा विधायक सुभाष  के गनर के रूप में उनके साथ ड्यूटी करताहूँ ।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*