दबंगों ने ठेले व बाइक में लगा दी आग, पुलिस कर रही है तहरीर का इंतजार
सदर कोतवाली के डिघवट गांव का मामला
रविवार की रात में जली है बाइक व ठेला
सदमे में है पीड़ित का परिवार
चंदौली जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र के डिघवट गांव में रविवार की रात अराजक तत्वों द्वारा एक गरीब के ठेले व बाइक में आग लगा दी, जिससे परिवार की आजीविका का साधन छिन गया। इसके बाद गरीब का पूरा परिवार सदमे में है।
आपको बता दें कि डिघवट गांव निवासी इंद्रजीत उर्फ भोला साव गांव में ही अपनी विधवा मां के साथ रोज ठेला लगाकर अपना जीवन व्यतीत करता है । प्रतिदिन की तरह इंद्रजीत ठेला लाकर अपने चाचा के बरामदे में खड़ा कर दिया और उसी के बगल में एक बाइक भी खड़ी थी, लेकिन रात में कुछ लोगों ने देखा कि वहां से आग की लपटे निकल रही है और लोग दौड़कर आए तो देख की बाइक और ठेला दोनों में आग लगी है।
इसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक बाइक पूरी तरह जल चुकी थी। मां और बेटे का रो-रोकर बुरा हाल है, क्योंकि यह ठेला ही पूरे परिवार की आजीविका का सहारा था।
आग लगने का कारण किसी को पता नहीं चल पाया है। चर्चा है कि कुछ शरारती तत्वों द्वारा दीपावली का फायदा उठाकर ऐसा कृत किया गया है।
इस मामले में सदर कोतवाल राजीव कुमार सिंह ने बताया कि ऐसी कोई जानकारी नहीं मिली है। किसी पीड़ित की तरफ से अभी तब कोई तहरीर नहीं पड़ी है, जब तहरीर मिलेगी तब कार्रवाई की जाएगी।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*