जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

बाइक चालक ने बच्चे को मारा धक्का, मामला पहुंचा थाने

 तेज रफ्तार की बाइक द्वारा एक 5 वर्षीय बालक को धक्का लग गया और परिजनों द्वारा विरोध करने पर बाइक सवार ने परिजनों को गाली गलौज और मारपीट करने पर आमादा हो गया ।
 

बाइक चालक ने बच्चे को मारा धक्का

मामला पहुंचा थाने
 

चंदौली जिले के सैयदराजा थाना क्षेत्र के किल्ला धानापुर गांव में तेज रफ्तार की बाइक द्वारा एक 5 वर्षीय बालक को धक्का लग गया और परिजनों द्वारा विरोध करने पर बाइक सवार ने परिजनों को गाली गलौज और मारपीट करने पर आमादा हो गया । पीड़ित लोगों ने सैयदराजा थाने में तहरीर देकर आगे की कार्यवाही की मांग की है ।


बताते चलें कि सैयदराजा थाना क्षेत्र के किल्ला धानापुर निवासी विकास कुमार गुप्ता 5 वर्षी बालक को गोद में लेकर सैयदराजा थाना पहुंचे और आप बीती सारी बात बता दी । उन्होंने बताया कि गोविंद चौहान पुत्र बच्चू लाल चौहान जोकि किल्ला धानापुर का ही निवासी है उसके द्वारा तेज रफ्तार की बाइक से इस बच्चे को टक्कर मार दी और उनसे बात कहने पर मार करने के लिए आमादा हो गए और भला बुरा गाली देने लगे जब उनसे बच्चे की इलाज की बात कहीं गई तो उन्होंने देख लेने तक की बात कही । जिस पर पीड़ित विकास कुमार गुप्ता ने थाने में तहरीर देकर दोषी अभियुक्त के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की।
 

पुलिस द्वारा मामले को संज्ञान में ले लिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है ।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*